India vs New Zealand 2nd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दूसरे टी 20 मैच - JALORE NEWS
![]() |
2nd-T20-between-India-and-New-Zealand-tomorrow |
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 कल - 2nd T20 between India and New Zealand tomorrow
नई दिल्ली ( 19 नवम्बर 2022 ) India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले दूसरे टी20 पर भी बादल मंडरा रहे हैं और इस मुकाबले में भी बारिश बाधा डाल सकती है। हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को उम्मीद है कि रविवार को धूप खिलेगी लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। पूरे दिन के लिए बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जो दोनों टीमों की अपनी टी20 टीमों को तैयार करने में बाधा डाल सकती है।
उम्मीद करनी होगी कि ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर के रूप में सफलता मिले। पंत हाल में हुए एशिया कप और टी20 विश्व कप में एकादश से बाहर रहे थे क्योंकि भारत ने दिनेश कार्तिक के फिनिशिंग टच को प्राथमिकता दी थी। अब कार्तिक इस सीरीज के लिए टीम में नहीं हैं, इसलिए पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है
क्योंकि भारत ऐसे ओपनर की तलाश में है जो पॉवरप्ले में विस्फोटक शुरूआत दे सके। लेकिन ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं और उन्हें अपना पदार्पण करना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के लिए क्या भूमिका रखता है जो टेस्ट और वनडे के मुकाबले टी 20 में अब तक खुद को साबित नहीं कर पाएं हैं।
हार्दिक पांड्या भी अपनी नेतृत्व क्षमता को दिखाने को बेताब होंगे क्योंकि उन्हें 2024 टी20 विश्व कप तक भारत के टी20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। उनके प्रतिद्वंद्वी विलियम्सन भी अपना स्ट्राइक रेट सुधारने और इस फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता दिखाने को बेताब होंगे। पारम्परिक रूप से बे ओवल को टी20 के लिहाज से ऊंचे स्कोर वाला मैदान माना जाता है। इस मुकाबले की सभी टिकटें बिक चुकी हैं बशर्ते बारिश कोई बाधा नहीं डाले।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फग्र्युसन और ब्लेयर टिकर।
टाईम
IND vs NZ 2nd T20 Match: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि, इस सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयनुसार 12.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.
भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी को लेकर कंफ्यूजन
ये मैदान जिस जगह है, उसे ‘बे ऑफ प्लेंटी’ कहा जाता है और जहां तक टी20 में रवैये का संबंध है तो भारतीय क्रिकेट में इस समय सोच विचारने के लिए काफी कुछ है. ‘बे ओवल’ मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी हैं और यह एक खुला मैदान है जो वेलिंगटन में नहीं था. इस दौरे पर भारतीय टीम प्रबंधन को 33 साल के भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी को लेकर चल रही दुविधा से निपटना पड़ सकता है. कुछ अनसुलझे सवाल हैं जिनका जितना जल्दी जवाब मिल जाए, भारतीय क्रिकेट के लिए उतना ही बेहतर होगा.
क्या युवाओं के मौके छीन रहे हैं भुवनेश्वर कुमार
क्या 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में भुवी होंगे जबकि उनकी रफ्तार में गिरावट दिख रही है? क्या उनके पास अपने मुद्दों को सुलझाने के लिये इतना समय है क्योंकि वह बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर अब इतने कारगर नहीं रहे हैं? अगले साल ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हैं और वह काफी हद तक एक प्रारूप के ही खिलाड़ी बन गये हैं तो इससे वह कहां पहुंचते हैं? इस समय सभी जवाब ‘नकारात्मक’ ही दिखते हैं इसलिये एक सवाल उठता है कि क्या सबसे सीनियर तेज गेंदबाज के तौर पर खिलाना युवाओं से मौका छीनने जैसा नहीं होगा.
Big picture
After a washout in Wellington, the three-match T20I series between New Zealand and India has been reduced to a two-match affair. But apart from that, and a change of venue to Mount Maunganui, little else has changed. In fact, there is a forecast of rain for the second T20I too.
India, for the foreseeable future, will be trying to find batters who are naturally suited for T20 cricket, instead of asking some to bat against their natural style. This series will also be another audition for captain Hardik Pandya, who is being talked about as a potential future leader in the shortest format. However, they now have one game fewer for all this.
After the series opener was washed out without a ball being bowled, Team India and New Zealand will square off in the second T20I at the Bay Oval in Mount Maunganui. The 2nd T20I is also likely to witness the return of Umran Malik and Sanju Samson in the T20I squad but eyes will be on captain Hardik Pandya, who will lead the team for the first time since the Ireland tour earlier this year. However, India face selection dilemma as far as the team combination is concerned.
When will the India vs New Zealand, 2nd T20I match be played?
The India vs New Zealand, 2nd T20I match will be played on Sunday, November 20.
Where will the India vs New Zealand, 2nd T20I match be played?
The India vs New Zealand, 2nd T20I match will be played at the Bay Oval in Mount Maunganui.
What time will the India vs New Zealand, 2nd T20I match start?
The India vs New Zealand, 2nd T20I match will start at 12 PM IST.
Which TV channels will broadcast the India vs New Zealand, 2nd T20I match?
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें