अनुकंपात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों से टंकण परीक्षा के आवेदन 18 नवम्बर तक - JALORE NEWS
![]() |
Applications-for-typing-test-from-compassionately-appointed-junior-assistants-till-November-18 |
अनुकंपात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों से टंकण परीक्षा के आवेदन 18 नवम्बर तक - JALORE NEWS
जालौर ( 4 नवंबर 2022 ) जिला जालोर में कार्यरत विभिन्न विभागों के मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों (जो 31 दिसम्बर, 2018 से पूर्व नियुक्त हुए हैं) की विशेष टंकण परीक्षा द्वितीय-2022 (अंग्रेजी/हिन्दी) 23 नवम्बर को आयोजित की जायेगी जिसके लिए 18 नवम्बर, 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों व 500 रूपये की डी.डी. के साथ (‘‘जिला कलक्टर जलोर परीक्षा’’ के नाम से देय) 18 नवम्बर, 2022 को सायं 6 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उक्त समयावधि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए आवेदन पत्र संस्थापन अनुभाग, कार्यालय जिला कलक्टर, जालोर से प्राप्त कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें