Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत, मची चीख पुकार - JALORE NEWS
![]() |
Collision-between-privat-bus-and-trailer-on-Mega-Highway-two-ki-led-and-10-injured |
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत, मची चीख पुकार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 नवम्बर 2022 ) Road Accident in Barmer: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले में शुक्रवार को एक बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। हादसा बाड़मेर जिले के सिणधरी में गुड़ामालानी रोड पर हुआ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा
बाड़मेर जिले के मेगा हाईवे पर सुभाष कॉलेज के पास शुक्रवार (friday) सवेरे बस व ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 10 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस (police) मौके पर पहुंची और घायलों को सिणधरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद मेगा हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पुलिस (police) ने एक घंटे बाद हाईवे को खुलवाया.
पुलिस (Police) के अनुसार गुड़ामालानी से बालोतरा की तरफ जा रही बस व ट्रेलर के बीच सुभाष कॉलेज के समीप जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बस का एक तरफ आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, वहीं ट्रेलर के परखच्चे बिखर गए. आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में सवारियां तथा दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिणधरी हॉस्पिटल ले जाया गया है. वहां पर सभी का उपचार चल रहा है.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक सुबह करीब 10:15 ट्रेलर व बस के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. बस में सवार 10 लोग घायल हो गए है. इसमें दो-तीन गंभीर है. प्राथमिक उपचार के हाई सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बस अहमदाबाद (Ahmedabad) से जोधपुर (Jodhpur) के बीच चलती है. शुक्रवार (Friday) को अहमदाबाद (Ahmedabad) से आते समय गुड़ामालानी मेगा हाईवे पर चल रही थी. इस दौरान सुभाष स्कूल के पास ट्रेलर व बस में भिड़ंत हो गई. बस में 15-20 सवारियां बताई जा रही है.
लग गया लम्बा जाम
हादसे के बाद मेगा हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में जाम को खुलवाया और वाहनों को रवाना किया गया। इस बीच बस व ट्रेलर को हटाकर पास में रखवाया। इस बीच दोनों वाहन के चालक भी केबिन पिचकने से फंस गए थे। उनको बाहर निकला गया।
लोगों ने की मदद, यात्रियों को निकाला बाहर
हादसे के बाद बंस में यात्री पूरी तरह से फंस गए थे। जिनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आसपास के लोगों और अन्य ने काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकला। इनमें से कई गंभीर घायल भी थे। बस में करीब 15-20 सवारी बताई जा रही है। इस बीच दोनों वाहन के चालक भी केबिन पिचकने से फंस गए थे। उनको बाहर निकला गया।
बस जोधपुर से अहमदाबाद के बीच चलती है
मिली जानकारी के मुताबिक बस अहमदाबाद से जोधपुर के बीच चलती है। शुक्रवार को अहमदाबाद से गुड़ामालानी मेगा हाईवे पर चल रही थी। इस दौरान सुभाष स्कूल के पास ट्रेलर व बस में भिड़ंत हो गई। बस में 15-20 सवारियां बताई जा रही है।
इनकी हुई मौत
बस कंडक्टर जोगाराम (35) पुत्र अमराराम निवासी शौभाला जेतमाल धोरीमन्ना और बस में सवार शंभूदयाल (19) पुत्र इंद्राराम निवासी भोजाराम बायतु की मौत हो गई।
यह हुए घायल
सड़क हादसे में शैतानराम (35) पुत्र जांबताराम निवासी हाणियां ओसियां jodhpure जोधपुर, आसूराम (32) पुत्र केहराराम निवासी खारा, करड़ा जालोर JALORE , खेतु (30) पत्नी राणाराम निवासी खारा महेचान, सिणधरी, अमीन खान (37) पुत्र मदन खा चितरोड़ी भीनमाल, विशनाराम (58) पुत्र भींयाराम निवासी हरियाली सांचौर, जालौर, जोधाराम (34) पुत्र पूनमाराम निवासी पीपराला कमठाई सिणधरी, नवलाराम (40) पुत्र धमा्रराम निवासी लोहिड़ा सिणधरी, किशनाराम पुत्र भींयाराम हरियाली सांचौर, ओमप्रकाश (60) पुत्र मुखराम निवासी शिवसिंहपुरा पांचेरी कलां, झुंझुनु, प्रवीण (06) पुत्र राणाराम निवासी खारा महेचान सिणधरी, मनोहरराम (40) पुत्र हरिराम, लालचंद (40) पुत्र चनणाराम हादसे में घायल हो गए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें