तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शुम्भारण : ईश्वरसिंह राठौड़ आकोली - JALORE NEWS
![]() |
Inauguration-of-three-day-night-kabaddi-competition |
तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शुम्भारण : ईश्वरसिंह राठौड़ आकोली - JALORE NEWS
जालौर ( 1 नवंबर 2022 ) सियाणा निकटवर्ती गाँव आकोली में साचेश्वर कबड्डी कल्ब के तत्वावधान में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि इन्द्रमल सुथार, अध्यक्षता ईश्वरसिंह राठौड़ ,वशिष्ठ अतिथि ओबसिह परिहार व ललित कुमार दहिया ने की।
अध्यक्षता करते हुए ईश्वर सिंह राठौड़ आकोली ने बताया। कि दीपावली स्नेह-मिलन तथा तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के भामाशाह शेषमल पुत्र श्री चन्दमल जैन खीवेसरा परिवार है। मुख्य अतिथि इन्द्रमल सुथार ने बताया।कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है।
इस अवसर पर जालमसिह सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता टीलाराम सिंघल बिबलसर, चोपाराम देवासी,गोपाराम मेघवाल, पोपटलाल सुथार, मदनसिह राठौड़, गोरखाराम मेघवाल, नैनाराम ,जसवंत सिंह काबावत, जयदीपसिह काबावत, दलपतसिह, भीखाराम सरगरा, रमेश छीपा,रमेश मीणा तथा कई ग्रामीण मौजूद थे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें