आहोर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर रविवार को - JALORE NEWS
![]() |
Mega-legal-consciousness-and-public-welfare-camp-in-Ahor-on-Sunday |
आहोर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर रविवार को - JALORE NEWS
जालौर ( 4 नवंबर 2022 ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पंचायत समिति आहोर में 6 नवंबर रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर पंचायत समिति परिसर आहोर में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पंचायत समिति स्तरीय प्री काउंसलिंग की जाएगी साथ ही शिविर में सरकारी योजनाओं का मौके पर ही फायदा दिलवाया जाएगा। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में मौके पर ही विभाग की स्टॉल लगाई जाएगी एवं योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
शिविर के दौरान लोगों को कानूनों के बारे में जागरूक किया जाएगा साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा ने आहोर में पंचायत समिति परिसर का अवलोकन किया एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें