सालासर एक्सप्रेस ट्रैन (22421/22) का विस्तार रानीवाड़ा तक किया जाए यात्रिहित के लिए - JALORE NEWS
![]() |
Salasar-Express-train-22421/22-to-be-extended-up-to-Raniwada-for-passenger |
सालासर एक्सप्रेस ट्रैन (22421/22) का विस्तार रानीवाड़ा तक किया जाए यात्रिहित के लिए - JALORE NEWS
जालोर ( 4 नवंबर 2022 ) आज़ादी के 75 सालों बाद भी जालोर जिला देश व राज्य की जयपुर दिल्ली के लिए वर्तमान में एक भी सीधी ट्रैन की सुविधा जालोर जिले के रैलयात्रियो को नही मिल रही है
वर्तमान जालोर सांसद पिछले तेरह साल से लगातार सांसद होने के बाद भी जालोर जिले के रैलयात्रियो के लिए जयपुर, दिल्ली के लिए सीधी ट्रैन की सुविधा शुरू नही करवा सके
पिछले कई सालों से जालोर जिले की जनता जयपुर, दिल्ली के लिए सीधी ट्रैन की मांग कर रहे हैं फिर भी इस खंड से एक भी सीधी ट्रैन नही होने से लाखों यात्रिरो को भारी परेशानी हो रही है ।
पिछले आठ सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी जालोर जिले से जयपुर, दिल्ली, चेन्नई के लिए एक भी सीधी ट्रैन नही इसका मुख्य कारण जालोर सांसद देवजी पटेल की नाकामी साफ नजर आ रही है कई बार यात्रिरो यात्री संघटनो, रैलयात्रियो के दारा जालोर जिले से जयपुर, दिल्ली, चेन्नई के लिए सीधी ट्रैन की मांग की जा रही है लेकिन देवजी भाई इस विषय पर पिछले आठ साल से चुप बैठे हुए हैं शायद उनकी केंद में सरकार है इसलिये कोई भी ठोस पैरवी नही कर रहे हैं
जब पहली बार देवजी पटेल जनता को जीतने के बाद सीधे ट्रैन का वादा किया था लेकिन वो भी अभी तक अधूरा है कई बार दिल्ली की सीधी ट्रैन की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक संचालन नही होने से स्थानीय जनता में सांसद के प्रति भारी नाराज़गी है
जालोर जिले की जनता ने देवजी पटेल को तीन बार जिताकर लोकसभा में जालोर जिले की अच्छी पैरवी के लिए भेजा लेकिन जालोर जिले को कोई भी खास तोहफा जयपुर, दिल्ली, चेन्नई के लिए नही ला सके एक भी सीधी ट्रैन
हकीकत कुस और ही है
जालोर सांसद देवजी भाई बीमार मरीज़ों के लिए ट्रेन संख्या 14807/08 का मोदरान स्टेशन पर ठहराव का दीपावली पर स्थानीय जनता को सौगात देने की बात की थी वो भी अभी तक नही होने से मोदरान स्टेशन से आसपास के 60 गांवों के ग्रामीणों को जालोर, भीनमाल जाकर ट्रैन पकड़ने पर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जो कि इनका नज़दीक का स्टेशन होने के बाद भी अभी तक ठहराव क्यो नही करवा रहे हैं बाकी सभी जगह सांसद चुनावो को देखते हुए अपने क्षेत्र के लोगो की जन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं लेकिन देवजी पटेल अभी तक सो रहे हैं जिससे स्थानीय जनता में सांसद के प्रति भारी रोष व्याप्त है जो आनेवाले चुनाव में शायद जनता जबाब दे सकती है
◆ ट्रैन संख्या 22483/84 ग़ांधी धाम जोधपुर का विस्तार जयपुर तक कर दिया जाए तोह पंछिमी गुजरात के कच्छ व राजस्थान के जालोर, बाड़मेर जिले के लाखों लोगों को मेड़ता, डेगाना, कुचामन, जयपुर आदि शहरों के लोगो को गुजरात व जयपुर आवागमन में सुविधा मिलेगी व रेलवे को भी लाखों रुपये का राजस्व में इज़ाफ़ा हो सकता है अगर इस ट्रेन का प्राइमरी मेन्टेन्स जोधपुर की जगह जयपुर शिफ्ट कर दिया जाय तोह लोगो को सुविधा मिल सकती है
हरीसिंह राठौड़
◆ट्रैन संख्या 22421/22सालासर एक्सप्रेस का विस्तार ग़ांधी धाम तक पिछले पाँच सालों से IRCTTC मीटिंग 2016,2018,2019,2020,2022 में रेलवे बोर्ड में प्रस्ताव पेंडिंग है जालोर जिले के लोगो की भारी मांग को देखते हुए अगर इस ट्रेन का विस्तार मारवाड़ भीनमाल/रानीवाड़ा तक किया जाए तोह लाखो लोगो को सुविधा मिलेगी वर्तमान में यह ट्रेन जोधपुर यार्ड में जगह नही होने से जोधपुर के आगे अजित स्टेशन पर खड़ा रखा जा रहा है 14 घंटे से भी ज्यादा समय लेकिन यात्रिरो की सुविधा के लिए विस्तार नही हो रहा है
मनीष परिहार
◆जोधपुर से भीलड़ी मार्ग पर केवल दो पैसेंजर ट्रेन चलती है जिससे छोटे स्टेशनों के यात्रिरो को आवागमन में सुविधा मिल रही है लेकिन रानीवाड़ा से शाम 4 PM बजे से सुबह के तीन बजे तक भीनमाल, जालोर, मोदरान, समदड़ी, जोधपुर तक 11घंटे के बीच एक भी पैसेंजर ट्रेन नही होने से छोटे स्टेशनों के यात्रिरो को आवागमन में भारी परेशानी लेकिन इस मामले में 2014 के बाद एक भी पैसेंजर ट्रेन शुरू नही हुई व एकबार भी जालोर सांसद ने इस मामले पर कोई भी ठोस करवाई नही की
रामसिंह राठौड़
बिशनगढ़
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें