राजस्थान के 7 जिलों में कल बारिश की संभावना:9 नवंबर तक रहेगा बादलों का असर, इसके बाद बढ़ेगी सर्दी - JALORE NEWS
The-effect-of-clouds-will-remain-till-November-9-after-that-winter-will-increase |
राजस्थान के 7 जिलों में कल बारिश की संभावना:9 नवंबर तक रहेगा बादलों का असर, इसके बाद बढ़ेगी सर्दी - JALORE NEWS
जयपुर ( 7 नवम्बर 2022 ) जयपुर में बादलों की वजह से सुबह-सुबह हल्की धुंध भी रही। तस्वीर शहर के गढ़ गणेश मंदिर की।
उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस(पश्चिमी विक्षोभ) का असर आज राजस्थान के कई शहरों में भी देखने को मिल रहा है। जयपुर, बीकानेर संभाग में आज आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल यानी मंगलवार को उत्तरी राजस्थान के 7 जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ेगा और तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
इधर, बादल छाने की वजह से कई शहरों में रविवार को दिन के तापमान में गिरावट हुई। सवाई माधोपुर, सिरोही, गंगानगर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसी तरह भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, टोंक, अलवर करौली में भी अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।
मौसम में ठंड होने से माउंट आबू में बढ़ने लगे टूरिस्ट। लोग नक्की लेक में बोटिंग कर रहे।
मौसम में ठंड होने से माउंट आबू में बढ़ने लगे टूरिस्ट। लोग नक्की लेक में बोटिंग कर रहे।
इसके उलट रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर समेत अन्य शहरों में रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। इससे इन शहरों में रात में सर्दी का असर मामूली कम हुआ है।
9 नवंबर तक रहेगा सिस्टम का असर
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जो सिस्टम अभी उत्तर भारत में सक्रिय हुआ है, उसका असर 9 नवंबर तक देखने को मिल सकता है। इस सिस्टम से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश-बर्फबारी तो हो ही रही है, राजस्थान में भी 8 नवंबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
सुबह माउंट आबू की पहाड़ियां पर सूरज की हल्की रोशनी में जगमगा उठीं।
सुबह माउंट आबू की पहाड़ियां पर सूरज की हल्की रोशनी में जगमगा उठीं।
अगले तीन से चार दिन में 10 डिग्री से नीचे जाएगा पारा
मौसम केंद्र जयपुर के वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। ये सिस्टम 9 नवंबर के बाद जाएगा, उसके बाद वापस उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में आने लगेगी। इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एरिया में तापमान गिरने लगेगा।
उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 10-11 नवंबर से राजस्थान के शहरों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इससे अगले तीन से चार दिन में सीकर, चूरू, झुंझुनूं एरिया में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे भी जा सकता है।
अब जानिए, राजस्थान के कुछ इलाकों में क्यों जम जाती है ओस की बूंदें
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम ( 6 नवंबर ) न्यूनतम(7 नवंबर)
अजमेर 35.2 19.3
बाड़मेर 36.2 21.5
भीलवाड़ा 33.6 16.7
बीकानेर 35.9 17.6
चूरू 35.6 16.1
जयपुर 34.3 18.7
जैसलमेर 35 17.9
जोधपुर 35 18.8
कोटा 35.7 18.1
पिलानी 36 17.9
गंगानगर 32.3 16.8
उदयपुर 34 17.4
सीकर 33 13
धौलपुर 34.4 18.3
नागौर 35.6 17.1
टोंक 35.1 19.7
बूंदी 33.4 17.8
बारां 36 17.8
चित्तौड्गढ़ 34.2 15.4
डूंगरपुर 36.3 19.1
जालोर 36.4 18.3
सिरोही 36 17.7
अलवर 32.8 15.5
करौली 34.7 16.6
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें