मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास , पाराशर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन - JALORE NEWS
The-state-government-is-determined-to-strengthen health-services-Pukhraj-Parashar |
राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए कृत संकल्पित- पुखराज पाराशर - The state government is determined to strengthen health services - Pukhraj Parashar
जालौर ( 22 नवम्बर 2022 ) राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से जालोर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया।
जालोर जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब में आयोजित वर्चुअल शिलान्यास के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर तथा अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सवाराम पटेल, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, युवा बोर्ड के सुनील पुरोहित, डॉ. शमशेर अली व भंवरलाल मेघवाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किये गये नर्सिंग कॉलेजों के शिलान्यास का लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि शिलान्यास के उपरान्त शीघ्र ही राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा तथा इसके पूर्ण होने पर जिले के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग शिक्षा की सुविधा मिलेगी वही छात्रावासों का निर्माण होने से उन्हें आवास की भी सुविधा उपलब्ब होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में किये गये नवाचार ‘चिरंजीवी जालोर’ अभियान द्वारा जिले में शत-प्रतिशत गांवों के परिवारों का पंजीकरण कर उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए प्रयासरत है। जालोर जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल का निर्माण अगले वर्ष तक पूर्ण हो जायेगा जिससे शहरवासियों का इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर ही शीघ्र ही आरओबी का लाभ मिलेगा जिससे यातायात की व्यवस्था सुधरेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत 4 वर्षों में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए है जिससे आमजन को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जालोर से बागरा फोरलेन का कार्य भी जल्दी शुरू किया जायेगा जिससे ग्रेनाईट उद्योग सहित आमजन को लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का समाधान करवा उन्हें राहत प्रदान करावें।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार के आगामी बजट के लिए आमजन की ओर से सुझाव आमंत्रित किये गये है जिससे आने वाला बजट आमजन के लिए हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनउपयोगी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किय जा रहा हैं। उन्हांने कहा कि सम्पर्क पोर्टल व त्रिस्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन द्वारा प्रस्तुत की जा रही परिवेदनाओं का उचित निस्तारण किया जा रहा हैं।
समारोह में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सवाराम पटेल, डॉ. शमशेर अली ने भी संबोधित करते हुए नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि इससे जिलेवासियों को लाभ मिल सकेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ.रमाशंकर भारती ने कार्यक्रम का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में जालोर जिला मुख्यालय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गई थी। राजकीय नर्सिंग कॉलेज जालोर के भवन निर्माण एवं छात्र-छात्राओं के छात्रावास के लिए ग्राम लेटा में 2 हैक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की जा चुकी है तथा नर्सिंग कॉलेज भवन व दोनों छात्रावासों के निर्माण के लिए कार्यकारी एजेन्सी आरएसआरडीसी का चयन किया गया हैं।
राज्य सरकार द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज जालोर के भवन व दोनों छात्रावासों के निर्माण के लिए 2103.56 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है साथ ही नर्सिंग कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन भी किया गया है।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जुल्फीकार अली भुट्टो, उमसिंह चांदराई, लेटा सरपंच शान्ति देवी चौधरी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा, सरपंच संघ के अध्यक्ष भंवरसिंह, जवानाराम परिहार, सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित रहे।
पाराशर ने किया चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन
समारोह के पूर्व जालोर क्लब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन किया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, चिरंजीवी जालोर नवाचार सहित विभागीय उपलब्धियों पर आधारित फ्लैक्स बैनर व पोस्टर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें