दिपावली स्नेह मिलन तथा तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन : ईश्वरसिंह राठौड़ - JALORE NEWS
The-winner-was-Deldari-and-the-runner-up-was-Akoli. |
विजेता देलदरी तथा उपविजेता आकोली रही - The winner was Deldari and the runner-up was Akoli.
जालौर ( 5 नवम्बर 2022 ) सियाणा निकटवर्ती गाँव आकोली में साचेश्वर कबड्डी कल्ब के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन तथा तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इन्द्रमल सुथार, अध्यक्षता ईश्वरसिंह राठौड़ तथा जालमसिंह सोलंकी,वशिष्ठ अतिथि के नाते ओबसिह परिहार व ललित कुमार दहिया थे। अध्यक्षता करते हुए ईश्वरसिंह राठौड़ ने बताया। कि दीपावली स्नेह-मिलन तथा तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया था।
जिसमें फाइनल मैच आकोली तथा देलदरी के बीच में खेला गया। उसमें देलदरी टीम विजेता रही और उपविजेता आकोली की टीम रही । इस प्रतियोगिता के भामाशाह शेषमल पुत्र चन्दाजी खीवेसरा परिवार है। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण के हाथों से विजेता तथा उपविजेता को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह तथा इनाम राशि से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इन्द्रमल सुथार ने कहा। कि खेलों से भाईचारा तथा एकता की भावना उजागर होती है। खेल - खेलने से मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है। सभी अतिथिगण ने अपने-अपने खेल के सम्बन्धी में नीजी विचार व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जालमसिंह सोलंकी रहें। मंच संचालक व्याख्याता पृथ्वीसिंह काबावत तथा निर्णायक अध्यापक मनोज उपाध्याय थे।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर,सरपंच प्रत्याशी चोपाराम देवासी,गोपाराम मेघवाल, पोपटलाल सुथार, गोरखाराम मेघवाल,नैनाराम, वीसाराम, जसवंतसिंह,राजू माली,प्रवीण लखारा,ईश्वर छीपा, ईश्वर सिंह परिहार, जयदीपसिह काबावत, दलपतसिह,रमेश छीपा, दिनेशकुमार सुथार, नारायणलाल मेघवाल, प्रवीण कुमार देवासी,चम्पालाल मेघवाल, रतनलाल बिबलसर ,छोटा प्रमुख तथा कई ग्रामीण मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें