हार जीत सिक्के के दो पहलू या तो जीत मिलेगी नही तो सिख मिलेगी - परिहार - JALORE NEWS
Winning-and-defeat-are-two-sides-of-the-coin-either-you-will-wi-or-you-will-get-Sikh-Parihar |
हार जीत सिक्के के दो पहलू या तो जीत मिलेगी नही तो सिख मिलेगी - परिहार - JALORE NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 15 नवम्बर 2022 ) 57 वी परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता परिक्षेत्र कालन्द्री का हुआ समापनराज्य सरकार के आदेशानुसार कालन्द्री परिक्षेत्र की परिक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुआरिया वास, कालन्द्री में दिनाँक 14 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक हुआ।
संस्थाप्रधान अरविन्द कुमार ने बताया कि कालन्द्री परिक्षेत्र की विभिन्न टीमों ने कब्बडी,खो-खो, जिम्नास्टिक, रिले दौड़,लम्बीकुद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिय।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरीश परिहार कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को बताया की जो जीत गए उनको बधाई जो हार गए उनको अगली बार तैयारी कर ले क्यों की हार जीत सिक्के के दो पहलू होते हे या जीत मिलती है या सिख मिलती है खेल से मानसिक शारीरिक रूप से मजबूत होते हे छात्र छात्राओं को मोबाइल से दूरी बनाकर शिक्षा के साथ साथ खेल में भी ध्यान देने की अपील की गई और कहा स्कारात्मक सोच से परिवार और देश का नाम रोशन करके राष्ट्र में भूमिका निभाए।
परिहार ने शारीरिक शिक्षको को भी उनके दक्षता वाले खेल में प्रतिभाओ को निखार कर राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय स्तर के तैयार करे। अध्यक्षता प्रदेश आई टी सेल, आर वायएमपी नटवर सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार की फ्लेशिप योजना की पुस्तक वितरण करके राजीव गांधी खेल ओलंपिक से सभी उम्र के पुरुष महिलाओं ने प्रतियोगिता में आवेदन से विश्व रिकॉर्ड बनाया गया वही बच्चो को सप्ताह में नो बेग डे पर सांस्कृतिक,शारीरिक,
गतिविधियों से बच्चो को बस्ते की बोझ कम कर मानसिक दृष्टि से मजबूत होते है। एवं विशिष्ट अतिथि कापरेटिव सोसायटी डायरेक्टर पोसालिया हिम्मत परमार एवं वाण उप सरपंच नरेन्द्र सिंह रहे। खो-खो,जिम्नास्टिक, छात्र-छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवाल बस्ती की टीम विजेता रही। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किये गए। शारिरिक शिक्षक जुझार सिंह,गिरिराज सिंह एवं नवदीप कौर निर्णायक रहे। मंच संचालन नरेश सुथार ने किया।इस दौरान जतिन राठौड़,भावेश राजपुरोहित, छगनलाल मेघवाल, श्रवण कुमार,उकाराम देवासी,महेन्द्र कुमार,कमल सिंह,मीठालाल,सुनीता गोदारा एवं सुमन सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें