देव दीपावली के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन - JALORE NEWS
Celebration-of-affection-meeting-on-the-occasion-of-Dev-Deepawali |
देव दीपावली के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 7 नवंबर 2022 ) जालोर जिले में संचालित ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, रामदेव कॉलोनी जालौर मैं आज देव दीपावली के शुभ अवसर पर दीपावली स्नेह मिलन नामक कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष महोदय श्री रामेश्वर लाल बिश्नोई एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री किशन लाल साहू की मौजूदगी में किया गया ।
इस शुभ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महोदय जी ने अपने शुभ हाथों से भर्ती लाभार्थियों व कर्मचारियों को भोजन प्रसादी का वितरण किया एवं बताया कि नशा करने से व्यक्ति को प्रत्येक क्षेत्र में अपमानित किया जाता है। फिर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री किशन लाल साहू ने भर्ती लाभार्थियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में हर तरह के नशे से दूर रहने की बात कही क्योंकि नशा नरक का द्वार है इससे परिवार में हर तरह की सुविधाओं का अभाव रहता है।
तत्पश्चात संस्था के मेडिकल ऑफिसर श्री शांतिलाल माथुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मनुष्य जीवन अनमोल है इसलिए इसे तरह तरह के नशे से बर्बाद ना करें। फिर संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर हीरालाल चौहान ने भी तमाम लाभार्थियों को देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मनुष्य जीवन में हर तरह के नशे से दूर रहकर अपने परिवार और समाज का एक अभिन्न अंग बने क्योंकि नशा व्यक्ति जीवन को पूर्ण रूप से खराब करता है।
इस शुभ अवसर पर संस्था के नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार दहिया, सुरेश कुमार बिश्नोई, हरी राम माली, पप्पू राम,गणेशाराम व भर्ती लाभार्थी मौजूद रहे।।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें