भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष रामलखन सोनी ने गरीबों को बांटे कम्बल - JALORE NEWS
Silver-crown-worn-by-donating-MLC |
एमएलसी का तुलादान कर पहनाया चांदी का मुकुट - Silver crown worn by donating MLC
पनवाड़ी/ महोबा ( 10 दिसम्बर 2022 ) भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष रामलखन सोनी पत्रकार ने आज मुख्य बाजार में कम्बल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी/बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर का गर्मजोशी से डीजे व ढोल नगाढों व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया एवं करण दास बाबाजी बड़ी माता मंदिर के पुजारी शिवचरण दीक्षित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी,डा मंगल महान भाजपा जिला महामंत्री, नीरज दुवेदी, राजू मिश्रा,ईदू कुरैशी, भरत जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष का माला पहनाकर एवं शाल उढाकर स्वागत किया इसके बाद एम एल सी जितेन्द्र सिंह सेंगर को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया साथ ही एम एल सी का कम्बलों से तुलादान कर गरीबों मे वितरित किए ।
जिससे गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे कम्बल वितरण कार्यक्रम करीब तीन घंटे चला जिसमे लगभग 500 कम्बल बांटे गए जिनको पाकर गरीबों ने रामलखन सोनी को आर्शीवाद एवं दुआएं देकर भूर भूर प्रशंसा की साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारों को भी भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष रामलखन सोनी पत्रकार एवं एम एल सी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने माला एवं शाल उढाकर पैन एवं डायरी से सम्मान किया
मुख्य अतिथि ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है।
कार्यक्रम में कस्बे एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे रिवर स्टेट के प्रधान राजेंद्र उर्फ राजू राजपूत भारतीय सोनी समाज संगठन की युवा के अध्यक्ष दीप नारायण सोनी मनोज राजपूत टूडर नारायणदास सोनी चंद्रभूषण सोनी महेंद्र सोनी मनीष प्रजापत उपेंद्र दुवे, राजा दीक्षित, धीरज अनुरागी, अमन शर्मा,जीतेन्द्र प्रजापत क्षेत्र पंचायत सदस्य,श्याम तिवारी गौनगुढा, हरपाल राजपूत अनुज तिवारी अंशुल सक्सेना मनोज अनुरागी जहीर सौदागर लतीफ हाशमी भारत सोनी नरेंद्र प्रजापत हेमंत प्रजापत नीरज प्रजापत शत्रुघ्न सोनी अजय राजपूत एवं पत्रकार अकील सौदागर दीपक नारायण सोनी वीरू परिहार नीलम अग्रवाल वेद प्रकाश नायक सन्तोष कौशिक, सलमान खान, जमाल कादरी श्याम जी तिवारी इकबाल घायल बृजेंद्र गुप्ता हरिसिंह वर्मा, हरि सिंह राजपूत वकील कुरैशी,सुधांशु अग्रवाल, महेश नायक,चाँदबाबू मंसूरी,सूरज पटैरिया, राकेश दीक्षित, टिंकू अग्रवाल संतोष गंगेले धर्मेंद्र तोमर रमजानी सौदागर दिलीप निगम सहित भारी तादाद मे भीङ उपस्थित रही कार्यक्रम आयोजक रामलखन सोनी पत्रकार भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी महोबा
ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में जो लोग रह गए थे उन लोगों को घर-घर जाकर कंबल वितरण किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें