Rajasthan News
नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने मारी इको कार के टक्कर बाल बाल बचे कार सवार - JALORE NEWS
![]() |
Drunk-tractor-driver-hit-Eco-car-occupant-escaped-unhurt |
नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने मारी इको कार के टक्कर बाल बाल बचे कार सवार - JALORE NEWS
पत्रकार अंजनी कुमार
बून्दी / लाखेरी ( 21 जनवरी 2023) लाखेरी गुरुवार शाम को शंकरपुरा रोड पर ईको और टैक्टर की भिड़ंत हो गई कार में सवार बाल बाल बच गए जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक लटूर मीणा निवासी बुडैल नशे में फूल स्पीड से ट्रैक्टर चलाकर अपने गांव जा रहा था और ईको सवार कांकरा मेज निवासी मुकेश मीणा और साथ में सरकारी टीचर कल्पेश यादव किसी मित्र को छोड़ कर लाखेरी आ रहे थे टैक्टर चालक नशे में होने के कारण गलत साइड पर तेज रफ्तार से आ रहा था अचानक दोनो की भिड़ंत हो गई कार सवार बाल बाल बच गए जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जारही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Rajasthan News
एक टिप्पणी भेजें