फसल खराबी के मुआवजे हेतु भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
BJP-submitted-memorandum-to-collector-for-compensation-of-crop-failure |
फसल खराबी के मुआवजे हेतु भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अप्रेल 2023 ) भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा ने जिला कलेक्टर से भेटकर ज्ञापन सौपकर जिले की विविध समस्याओं के समाधान की मांग रखी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि जालोर जिले में असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि होने के कारण रबी की फसलों में भारी खराबी को देखा जा रहा हैं। फसल खराबी होने के उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा जारी फसल खराबी युक्त जिलों की सूची में जालोर जिले का न होना, सरकार की जालोरवासियों के प्रति उदासीनता का कारण हैं।
उन्होनें ज्ञापन में बताया कि फसलों में हुई खराबी के संबंध में पूर्व में भी कलेक्टर से आपातकालीन मुआवजा एवं सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग रखी गई थी । लेकिन शासन-प्रशासन ने किसी भी प्रकार की राहत किसान बंधुओं को नहीं दी। पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर भी भाजपा ने राज्य सरकार को घेरते हुए बताया की जालोर जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी शुद्ध पेयजल सरकार उपलब्ध नहीं करवा सकती हैं।
भीनमाल शहर की पेयजल की मांग को अभी तक केवल तारीखें प्राप्त हुई हैं। सांचोर में नर्मदा परियोजना उपलब्ध होने के उपरांत भी नेहड क्षेत्र में पानी की उपलब्धता नहीं के बराबर हैं । जिसकी पूर्ति के लिए सामान्य मानवी को एक टैंकर के लिए 1500 से 2000 रूपये देने पड़ रहे हैं। भाजपा ने प्रशासन को शीघ्र कार्यवाही कर मांगों को पूर्ण करने की मांग कर बताया की अगर सरकार और प्रशासन की उदासीनता इसी प्रकार रही तो भाजपा जिला केन्द्र पर वृहद स्तरीय आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, विधायक जोगेश्वर गर्ग, भूपेन्द्र देवासी, ओबाराम देवासी, हरीश राणावत, भूरसिंह देवकी, महेंद्र मुणेत, मुकेश राजपुरोहित, डिम्पलसिंह चौहान, अधिवक्ता सुरेश सोलंकी, परमवीरसिंह भाटी, पहाडसिंह राव बोरली, दिनेश महावर, मंगलाराम माली, दिनेश बारोट सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें