पीकअप मे परिवहन करते भारी मात्रा मे पोस्त डोडा बरामद,1 क्विटल 56 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 6 लाख रूपये के बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Huge-quantity-of-poppy-doda-recovered-while-transporting-in-pickup |
पीकअप मे परिवहन करते भारी मात्रा मे पोस्त डोडा बरामद,1 क्विटल 56 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन 6 लाख रूपये के बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 20 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। चौहटन थाना पुलिस ने एनडीपीएस के तहत बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया, लेकिन तस्करी में शामिल दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी पुलिस की टीमें तलाश कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो की धरपक्कड़ एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन मे श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के नेतृत्व मे श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा पीकअप गाड़ी मे परिवहन करते 1 क्विंटल 56 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किमतन करीब 6 लाख रूपये के बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 19.04.2023 को श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा हल्का गस्त के दौरान एक पीकअप गाडी संदिग्ध लगने पर पीछा करते हुए श्री भुटाराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता को नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये व वृताधिकारी द्वारा अपने जाब्ता के साथ कच्चे व उबड खाबड रास्तो पर निरंतर करीबन 45-50 किमी गाडी का पीछा किया। पुलिस टीम द्वारा निरंतर पीछा करने व पुलिस की नाकाबंदी व तलाश से सरहद गंगाला मे पुलिस टीमो से घिर जाने पर घबराकर दोनो मुलजिम पीकअप गाडी नम्बर जीजे 02 एटी 1206 को छोड कर फरार हो गये। पीकअप गाडी को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो उसमे 08 कटटो मे 156 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाये जाने पर वाहन व डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
इस संबंध मे पुलिस थाना चौहटन पर वाहन मालिक रमेश पुत्र लाखाराम व फरार हुवे मुलजिमो के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। मौके से फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की विशेष टीमे गठित कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बरामद पोस्त डोडा की अनुमानित किमत करीब 6 लाख रूपये आंकी गई है।
उक्त कार्यवाही में वृत कार्यालय चौहटन के वाहन चालक श्री चूनाराम कानि. व पुलिस चौकी सियाणी प्रभारी श्री गोरधनराम हैड कानि की अहम भूमिका रही।
पुलिस टीम -
1. श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन
2. भुटाराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
3. श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 389 पुलिस थाना चौहटन
4. श्री नाथुराम हैडकानि 518 पुलिस थाना चौहटन
5. श्री गोपीकिशन हैडकानि 891 वृत कार्यालय चौहटन
6. श्री गोरधनराम हैडकानि 182 पुलिस थाना रामसर
7.श्री दिपक कुमार कानि 1226 पुलिस थाना चौहटन
8. श्री राणाराम कानि 1724 पुलिस थाना चौहटन
9. श्री अनिल कुमार कानि 880 पुलिस थाना चौहटन
10. श्री लालाराम कानि 1689 वृत कार्यालय चौहटन
11. श्री दमाराम कानि 1259 पुलिस थाना रामसर
12. श्री पनाराम कानि 1117 पुलिस थाना रासमर
13. श्री बाबुलाल कानि 612 पुलिस थाना रामसर
14.श्री भाखराराम कानि चालक 1862 पुलिस थाना चौहटन
15.श्री चुनाराम कानि चालक 313 वृत कार्यालय चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें