जिला बनाने की मांग को लेकर पांचवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी - JALORE NEWS
School-children-demonstrated-and-handed-over-memorandum-to-the-Chief-Minister |
स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - School children demonstrated and handed over memorandum to the Chief Minister
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 5 अप्रेल 2023 ) भीनमाल को जिला बनाने की मांग अब प्रखर होने लगी है। लोगों ने मांग को लेकर पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन के साथ अनशन शुरू रखा । जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में उपखण्ड कार्यालय के बाहर बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। धरना स्थल पर निजी विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बच्चों ने मुख्यमंत्री से जिला बनाने की गुहार लगाई। बच्चों ने नारे लगाकर वातावरण को जोशिला बनाया । मुख्यमंत्री भीनमाल को जिला बनाओ यह हमारे भविष्य का सवाल है।
बच्चों ने करीबन दो घंटे प्रदर्शन कर भीनमाल को जिला बनाने कि मांग रखी।
इस अवसर पर नरेंद्र आचार्य, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, टिकमसिंह राणावत, स्वामी दिव्यस्वरूपदास, एडवोकेट चिंटुसिंह ईरानी, एडवोकेट भरतसिंह भोजाणी, शेखर व्यास, शैतानसिंह भाटी, माणकमल भंडारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । धरने को संबोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि बजट घोषणा में भीनमाल को जिला नहीं बनाकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया।मुख्यमंत्री को हमारी जिला बनाने की सकारात्मक मांग मानकर घोषणा करनी चाहिए। भीनमाल भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र की दृष्टि से जिला बनने के सभी मापदंडों के अनुकूल है। इसलिए सरकार को जनता की मांग पर ध्यान देना चाहिए। जब तक भीनमाल को जिला नही बनाया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमारी जायज मांग पर सरकार को झुकना ही होगा।धरने को नरेंद्र आचार्य, टिकमसिंह राणावत व स्वामी दिव्य स्वरूप दास ने भी संबोधित किया। इस मौके पार्षद जयसिंह राव, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, कन्हैयालाल अग्रवाल, श्याम खेतावत, रजनीकांत वैष्णव, अशोकसिंह ओपावत, शैतानसिंह भाटी, भरतसिंह भोजाणी, विक्रमसिंह लोल, चिंटूसिंह ईरानी, मोटुसिंह ईरानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
जारी रहेगा क्रमिक अनशन
समिति के सत्यवानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आंदोलन के तहत धरना स्थल पर लोगो का क्रमिक अनशन जारी रहेगा। हर रोज लोग अनशन पर बैठेंगे। बुधवार को धरना स्थल पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें सैकड़ों बच्चों ने सरकार को जिला बनाने की मांग की ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें