2 साल से फरार हत्या की वारदात का सह आरोपी गिरफ्तार करने सफलता -JALORE NEWS
Success-in-arresting-co-accused-of-absconding-murder-incident-for-2-years |
2 साल से फरार हत्या की वारदात का सह आरोपी गिरफ्तार करने सफलता -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 8 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस थाना धोरीमन्ना के द्वारा धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तकनीकी सहायता से आरोपी रामजीवन पुत्र हरीराम जाति विशनोई निवासी धोरीमना को आज दिनांक 08.04.2023 को चौहटन के पास से बस से उतरकर अपने ससुराल जाने की मुखबीर सूचना पर दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री शुभकरण के सुपरविजन में श्री सुखराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा सरहद चौहटन से आसूचना व तकनीकी सहायता से भेष बदलकर पहचान छुपाकर फरारी काट रहे हत्या के प्रकरण मे वांछित अपराधी रामजीवन पुत्र हरीराम जाति विशनोई निवासी धोरीमना को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की गई।
घटना का विवरणः-
दिनांक 26.02.2021 को सरहद लुखु में मुल. फरसाराम वगैरा 12 द्वारा बोलेरो कैम्पर गाड़ी के आडे फिरकर चालक नैनाराम पुत्र निम्बाराम जाति प्रजापत निवासी अम्बेडकर नगर, लुखु के साथ धारदार हथियारों व लाठियों से मारपीट कर हत्या की गई। जिसके सम्बध मे पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही पुलिसः.
दौराने अन्वेषण प्रकरण में तत्कालीन थानाधिकारी श्री हरचन्दराम निपु. व श्री धनफूल पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा द्वारा सफल अन्वेषण किया जाकर नामजद आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर घटना में शरीक अन्य आरोपीगण सहित कुल 12 आरोपियों को नामजद किया जाकर कुल 10 आरोपियों को बाद अन्वेषण जैल भेजा गया। जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। मगर आरोपी रामजीवन विशनोई वारदात के बाद फरार होकर सुनसान जगह जाकर भेष व नाम पता बदलकर रहने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
उक्त आरोपी रामजीवन व अन्य शरीक आरोपीगण की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुखराम उनि थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी रामजीवन पुत्र हरीराम जाति विशनोई निवासी धोरीमना को आज दिनांक 08.04.2023 को चौहटन के पास से बस से उतरकर अपने ससुराल जाने की मुखबीर सूचना पर दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को दस्तयाबी़ करवाने में गोपाल विशनोई कानि 1502 व कानि. जगाराम 1420 डीएसटी टीम बाड़मेर की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस टीमः-
1.श्री सुखराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
2.श्री दुर्गाराम सउनि पुलिस थाना धोरीमन्ना।
3.श्री महिपालसिंह हैडकानि. डीएसटी टीम बाड़मेर।
4.श्री केशाराम हैडकानि 94 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
5.श्री भूपेन्द्र सिंह कानि. 522 डीएसटी टीम बाड़मेर।
6.श्री जगदीश कानि. 581 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
7.श्री जगाराम कानि. 1420 डीएसटी टीम बाड़मेर।
8.श्री बृजलाल कानि. 359 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
9.श्री गोपाल विशनोई कानि. 1502 डीएसटी टीम बाड़मेर।
10.श्री सताराम कानि. 1503 पुलिस थाना धनाउ ।
11.श्रीमती धाई मकानि.1589 पुलिस थाना धनाउ ।
12.श्री रेखाराम कानि. चालक 1841 पुलिस थाना धोरीमन्ना
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें