जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का होगा आयोजन - JALORE NEWS
jile-mein-somavaar-ko-66-sthaanon-par-hoga-sthaee-va-mobaeel-kaimpon-ka-aayojan |
जिले में सोमवार को 66 स्थानों पर होगा स्थाई व मोबाईल कैंपों का आयोजन - jile mein somavaar ko 66 sthaanon par hoga sthaee va mobaeel kaimpon ka aayojan
जालोर ( 22 अप्रैल 2023 ) राज्य सरकार द्वारा आमजन व वंचित वर्ग को महंगाई से राहत दिलाने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों के आयोजन के साथ ही नगरीय निकाय व पंचायत समितिवार 50 स्थाई शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिले में 24 व 25 अप्रेल को जिले प्रशासन गांँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत के मोबाईल कैंप व स्थाई कैंपां का आयोजन जिले में 66 स्थानों पर किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 24 व 25 अप्रेल को जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. बाकरा रोड़ व ग्रा.पं. बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, ग्रा.पं. उम्मेदपुर व ग्रा.पं. चांदराई के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. भोरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा, पांथेड़ी व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुनासा, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. रामसीन के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. पावली के ग्राम पंचायत परिसर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरवाना, गोलासन व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सांचौर के सभागार भवन, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. धुम्बडिया के सहायक अभियंता, जोविविएनएल कार्यालय, ग्रा.पं. मोरसीम व सेवड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरनाऊ, सुरावा व सेडिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में महंगाई राहत के स्थाई शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
वही प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों के दौरान जालोर पं.स. में भागली सिंधलान के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पं.स. में पादरली ग्रा.पं. के रा.उ.मा.विद्यालय व कंवला ग्रा.पं. के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सायला पं.स. में थलवाड़ ग्राम पं. के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, भीनमाल पं.स. में थोबाऊ ग्रा.पं. के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, रानीवाड़ा पं.स. के करड़ा, सांचौर पं.स. के खारा, चितलवाना पं.स. के रणोदर व सिवाड़ा, बागोड़ा पं.स. में जैसावास ग्रा.पं. के ग्राम पंचायत परिसर एवं सरनाऊ पं.स. में गुन्दाऊ ग्रा.पं. के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व नेहरू उद्यान जालोर के पास स्थित मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोमाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में महंगाई राहत के स्थाई कैंपों का आयोजन होगा।
वही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 1 के लिए वैद्यनाथ महादेव मंदिर, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 13, 14 व 15 के लिए अंबेडकर भवन, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 1 के लिए राजकीय संस्कृत विद्यालय देवपुरा तथा सांचौर नगपालिका के वार्ड सं. 1 व 2 के लिए शिव मंदिर शोमाला का गोलिया में आयोजित शिविरों के दौरान महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन होगा।
------------------------------------------------------------------
योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए यह दस्तावेज लाने होंगे आवश्यक - yojanaon ke tahat rajistreshan ke lie yah dastaavej laane honge aavashyak
महंगाई राहत कैंपों के दौरान मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के तहत पात्र परिवार को 500 रू. में गैस सिलेंडर के लाभ के लिए गैस कनेक्शन नंबर व एजेन्सी का नाम, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत प्रतिमाह 100 यूनिट तक के घरेलू उपभोग पर निःशुल्क बिजली एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट तक प्रतिमाह कृषि बिजली उपभोग पर निःशुल्क बिजली के लिए बिल पर अंकित कनेक्शन नंबर (के नंबर), मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (प्रत्येक वर्ष मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूरा करने पर 25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार) के लिए जॉब कार्ड नंबर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत पात्र परिवार को प्रतिमाह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्र के परिवार को प्रत्येक वर्ष 125 दिवस का रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के साथ ही पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत परिवार को दो दूधारू गौवंशीय पशुओं की अकाल मृत्यु पर प्रति पशु 40 हजार रूपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत परिवार का स्वास्थ्य बीमा कवर 10 लाख रूपये से बढाकर 25 लाख रूपये सालाना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिवार के लिए दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये के लाभ के लिए जन आधार नंबर आवश्यक दस्तावेज के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तुत करना होगा। इन कैंपों में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इन योजनाओं के संबंध में घोषित किये गये नये लाभ या बढ़े हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों या लाभार्थियों को देय होंगे, जो महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
----------------------------------------------------------------------
जिला कलक्टर ने प्रभावी मॉनिटरिंग एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश - District Collector gave instructions to ensure effective monitoring and necessary arrangements
जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक आयोजित होने वाले प्रशासन गाँवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविरों व महंगाई राहत कैंपों की आवश्यक तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शनिवार को डीओआईटी सभागार में वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शिविर आयोजन की तैयारियों व प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंपों में आने वाले लाभार्थियों के लिए चिकित्सा, पेयजल व छाया के साथ ही आवश्यक कानून व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने शिविर आयोजन के दौरान प्रिंटर, लैपटॉप, कंप्यूटर सहित आवश्यक लोजिस्टिक्स व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने अभियान के दौरान महंगाई राहत कैंप में पंजीयन करवाने के लिए लाभार्थियों को जनाधार, बिजली बिल, जॉब कार्ड, गैस डायरी रसीद इत्यादि निर्धारित दस्तावेज साथ लाने के लिए जानकारी का उचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप में 10 प्रमुख योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए निर्धारित की गई तिथि से ही लाभ मिलेगा, जिसके लिए लाभार्थी स्थाई व मोबाईल कैंपों के माध्यम से 30 जून तक अपना पंजीयन करवा सकता है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम स्तर पर महंगाई राहत कैंपों के शेड्यूल की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील रतनानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें