श्रम राज्य मंत्री ने मेडा जागीर में आयोजित कैंप का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - JALORE NEWS
![]() |
Beneficiated-from-the-schemes-by-distributing-the-Chief-Minister-s-Guarantee-Card-to-the-beneficiaries |
लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर योजनाओं से किया लाभांवित - Beneficiated from the schemes by distributing the Chief Minister's Guarantee Card to the beneficiaries
जालोर ( 15 मई 2023 ) राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सोमवार को सांचौर पंचायत समिति की मेडा जागीर ग्रा.पं. में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कैंप में राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की दिशा में प्रयासरत है जिसके लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
महंगाई राहत कैंपों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाआें के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियो, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------
शिविर में आपसी सहमति से भाई-बहन के मध्य हुआ पुश्तैनी भूमि का बंटवारा, श्रम मंत्री ने भाई-बहन को बंटवारा की प्रतिलिपि प्रदान की
सांचौर पंचायत समिति की मेडा जागीर ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से कुल 0.90 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का भाई-बहिन के मध्य बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा मेडा जागीर ग्राम में स्थित कुल 0.90 हैक्टेयर पुश्तैनी भूमि के बंटवारे के लिए बहिन रामूदेवी पत्नी भगवानारमा कोली व भाई शंकराराम पुत्र उजाराम कोली को समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से पुश्तैनी भूमि के बराबर भग कर बंटवारा किया गया।
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने भाई-बहिन को बंटवारे की प्रतिलिपि प्रदान की जिस पर उन्होंने श्रम मंत्री व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें