अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक दिन में हुई रिकार्ड कार्यवाही - JALORE NEWS
Record-action-taken-in-one-day-under-the-direction-of-Additional-Superintendent-of-Police |
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक दिन में हुई रिकार्ड कार्यवाही - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 7 मई 2023 ) जिले के पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चला कर एक ही दिन में रिकॉर्ड कार्यवाही की गई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान जिले भर में रिकॉर्ड कार्यवाही की गई । कार्यवाही की सूचना के तहत थाना कोतवाली में शशिकला सउनि. के द्वारा साफाडा तिराहा नाकाबंदी में तीन 185 एमवी एक्ट व 5 अन्य एमवी एक्ट कार्रवाई की गई । आहोर में श्रीराम हेड कांस्टेबल के द्वारा सल्ली रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक 185 एमवी एक्ट व 4 एमवी एक्ट अन्य में कार्रवाई की गई । नोसरा में मालाराम सउनि. के द्वारा सुगालिया तिराहा नाकाबंदी के दौरान तीन 185 एमवी एक्ट व दो अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।
पुरखाराम हेड कांस्टेबल ने बागोड़ा तिराहा नाकाबंदी में एक 185 एमवी एक्ट व 16 एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई। बागरा में मूलाराम सउनि. ने डूडसी प्याऊ नाकाबंदी में आठ 185 एमवी एक्ट व अन्य 15 एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई । भाद्राजून भैरूसिंह हेड कांस्टेबल ने रामा तिराहा नाकाबंदी में दो 185 एमवी एक्ट व 11 अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई । बिशनगढ़ बाबूलाल निपू. थाना अधिकारी ने उम्मेदाबाद नाकाबंदी में छह 185 एमवी एक्ट व अन्य 18 एमवी एक्ट कार्रवाई की गई । भीनमाल में पुनाराम हेड कांस्टेबल ने करड़ा चार रास्ता नाकाबंदी में चार 185 एमवी एक्ट व 6अन्य एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई । बागोड़ा में कमल किशोर निपु. ने खेतलाजी तिराहा नाकाबंदी में चार अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई । रामसीन में भागीरथराम सउनित्र. ने कालंद्री तिहरा नाकाबंदी में एक 185 एमवी एक्ट व 10 अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई ।
रानीवाड़ा में होबाराम सउनि. ने मालवाड़ा नाकाबंदी में छः 185 एमवी एक्ट कार्रवाई की गई । जसवंतपुरा में दरियावखा हेड कांस्टेबल ने गोलाना टोल नाका बंदी में तीन 185 एमवी एक्ट व तीन अन्य एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई । करडा में शंकराराम कांस्टेबल ने कोडका नाका बंदी में एक 185 एमवी एक्ट में चार अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई । सांचोर में भंवरसिंह उनि. ने माखुपुरा चेकपोस्ट पर नाकाबंदी में तीन 185 एमवी एक्ट व दो अन्य एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई । चितलवाना में बीरबलराम हेड कांस्टेबल ने सिवाड़ा चौकी नाकाबंदी में चार अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई ।
झाब में बाबूलाल उनि. थाना अधिकारी ने भादरणा नाकाबंदी में दो 185 एमवी एक्ट व छः अन्य एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई । सरवाना में रघुनाथ हेड कांस्टेबल ने बिछावाडी नाकाबंदी में दो 185 एमवी एक्ट व 5 अन्य एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई । जालोर में भंवरदान हेड कांस्टेबल ने यातायात थाने के सामने नाकाबंदी में तीन 185 एमवी एक्ट व अन्य 8 एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई । थाना भीनमाल बागोड़ा में एक -एक एक्साइज एक्ट की कार्रवाई की गई ।
इस प्रकार की कार्यवाही से जिले में हडकम्प मच गया है । अपराधियों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है । जब से इस जिले में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्य भार सम्भाला है तभी से अपराधियों की घर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है । जिले के सभी थानो में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस कर तैयारी की जा चुकी है । प्रत्येक थाने के प्रभारी अपनी विशेष रूचि लेकर अपने प्रयासों से कार्यवाही कर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे है ।
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें