ट्रक मे सब्जी के नीचे छुपाकर परिवहन करते भारी मात्रा में 575 कार्टुन अंग्रेजी शराब (कीमतन 40 लाख रूपये की) जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Succeeded-in-seizing-575-cartoon-English-liquor-in-huge-quantity-one-accused-arrested |
ट्रक मे सब्जी के नीचे छुपाकर परिवहन करते भारी मात्रा में 575 कार्टुन अंग्रेजी शराब (कीमतन 40 लाख रूपये की) जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 10 मई 2023 ) बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र की बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरे 575 कार्टन किमतन करीब 40 लाख रूपये की बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड़ एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन मे डीएसटी प्रभारी श्री ओमप्रकाश उ.नि. की सूचना पर श्री रमेश कुमार ढाका नि.पु. थानाधिकारी मय जाब्ता पुलिस थाना गुड़ामालानी व डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रक नम्बर HR 57।3979 में शिमला मिर्ची के कट्टो के नीचे छुपाकर पंजाब से गुजरात ले जाते अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 575 कार्टन किमतन करीब 40 लाख रूपये की बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
श्री ओमप्रकाश उ.नि. प्रभारी डीएसटी प्रभारी बाड़मेर की सूचना पर श्री रमेश कुमार ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस टीम व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरहद गांधव पुल पर ट्रक नम्बर HR 57।3979 को दस्तयाब कर तलाशी लेकर वाहन में शिमला मिर्ची के भरे कट्टो के नीचे छुपाकर पंजाब से गुजरात जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 575 कार्टन जिसमें मेक्डोवल विस्की की बोतलों के 478 तथा पव्वो से भरे 97 कार्टन में 5736 बोतल व 4656 पव्वे बरामद कर ट्रक चालक गुरप्रितसिह पुत्र श्रवणसिह जाति जट सिख उम्र 33 साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी संतनगर पुलिस थाना राणिया जिला सिरसा हरियाणा को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से अवैध शराब की खरीद फरोखत के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
टीम सदस्य-
1. श्री रमेश कुमार ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी
2. श्री ओमप्रकाश उ.नि. डीएसटी प्रभारी बाडमेर
3. श्री मूलसिंह हैड कानि. 991 पुलिस थाना गुडामालानी
4. श्री मेहाराम हैड कानि. 77 डीएसटी बाडमेर
5. श्री प्रेमाराम हैड कानि. डीएसटी बाडमेर
6. श्री जालमसिंह हैड कानि. 361 प्रभारी गांधव चौकी
7. श्री आसुराम कानि. 63 पुलिस थाना गुडामालानी
8. श्री श्यामदान कानि. 1514 पुलिस थाना गुडामालानी
9. श्री रविप्रकाश कानि. 1637 पुलिस थाना गुडामालानी
10. श्री किशोर कुमार कानि. 1377 डीएसटी बाडमेर
11. श्री सालार खां कानि. 258 गांधव चौकी
12. श्री दुर्गाराम कानि. 1504 गांधव चौकी
13. श्री भंवराराम चालक कानि. 680 पुलिस थाना गुडामालानी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें