Bhinmal news भाजपा जिलाध्यक्ष ने वाहनों के नंबरों का दुरुपयोग होने को लेकर सौंपा ज्ञापन
![]() |
BJP-District-President-submitted-memorandum-regarding-misuse-of-vehicle-numbers |
Bhinmal news भाजपा जिलाध्यक्ष ने वाहनों के नंबरों का दुरुपयोग होने को लेकर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जुन 2023 ) Bhinmal news भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौप कर बताया कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा है ।
अहमदाबाद के कृष्ण नगर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की इनोवा गाड़ी में नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का कार्य करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिसमें नगाराम ऊर्फ मोहन पुत्र धुखाराम देवासी सांचोर, कमलेश ऊर्फ कालू पुत्र देवीदास मराठी, कैलाश माली आबूरोड को गिरफ्तार किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा था । जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राजनीतिक द्वेष और ईर्ष्याभाव के कारण मेरे या मेरे परिवार, कंपनी और स्टाफ को गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर मान प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता हैं। इसीलिए यह पुलिस जांच का विषय है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق