Jalore News
Bhinmal news डाॅ रमेश देवासी ने किया मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन
![]() |
Dr.-Ramesh-Devasi-observed-inflation-relief camp |
Bhinmal news डाॅ रमेश देवासी ने किया मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 जुन 2023 ) Bhinmal news रानीवाड़ा क्षेत्र निकटवर्ती ग्राम पंचायत गांग में महंगाई राहत शिविर का कांग्रेसी नेता डाॅ रमेश देवासी ने अवलोकन किया ।
उन्होंने लाभार्थियों को कैम्प में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उनको कैम्प में कार्ड वितरित किये । रानीवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत गांग में शुक्रवार को आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान कई लोगों ने अपना पंजीकरण करवा कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम चौधरी, पूनमाराम देवासी, नांनजीराम चौधरी, देवराज चौधरी, भरत वाणिका, कनाराम भोंकु, छग्नाराम भील सहित ग्रामवासी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
إرسال تعليق