Bhinmal news गुरुकुल में आयोजित किया गया स्नेह मिलन समारोह
![]() |
Everyone-should-apply-Tilak-on-their-forehead-to-protect-Sanatan-culture-Swami-Divyaswaroopdas |
सनातन संस्कृति की रक्षा लिए सभी अपने ललाट पर तिलक लगावे : स्वामी दिव्यस्वरूपदास - Everyone should apply Tilak on their forehead to protect Sanatan culture: Swami Divyaswaroopdas
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 जुन 2023 ) Bhinmal news स्थानीय स्वामीनारायण गुरुकुल में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया ।
स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वामी दिव्यस्वरूपदास ने कहा कि हमें सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा अपनी ललाट पर तिलक लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब हम किसी मंदिर में प्रवेश करते हैं तो सबसे पहले तिलक लगाते हैं । यह तिलक पूरे दिन हमारे ललाट पर लगाया हुआ रहना चाहिए । उन्होंने तिलक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमें जात पात का भेद भाव भूलकर दलित लोगों को साथ लेकर चलना होगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक शेखर व्यास ने हिन्दु धर्म एवं समाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें ऊंच-नीच के भेद भाव को त्याग कर आगे बढ़ना होगा । व्यास ने भीनमाल को जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्य कलापों की भी विस्तार से जानकारी दी । स्नेह मिलन समारोह में भरतसिंह भोजाणी, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह ओपावत, संजीव माथुर, चिन्टूसिंह, शम्भूसिंह, ललित खत्री,
विक्रमसिंह, शैतानसिंह, श्रवणसिंह राव, वचनसिंह राव, ललित राजपुरोहित, माणकमल भंडारी सहित कई लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से विचार व्यक्त कर हिन्दू एकता के लिए सुझाव देते हुए भीनमाल को जिला बनाने की मांग पर कैसे आगामी कार्यवाही की जावे, उस पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति पर मंथन किया ।
गुरुकुल में आयोजित स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर गजेन्द्रसिंह कावतरा, सीए प्रवीण परिहार, संदीप देसाई, खुशालसिंह भाटी, नरसीराम चौधरी धुम्बडिया, मंगलाराम जागिंड, सतीश सुन्देशा, ललित होंडा, मुकेश सोलंकी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें