जालोर में 296.92 करोड़ और सांचौर में 2210.25 करोड़ के विकास कार्यो-परियोजनाओं की देंगे सौगात
![]() |
Will-gift-development-works-and-projects-worth-296.92-crores-in-Jalore |
जालोर में 296.92 करोड़ के विकास कार्यो-परियोजनाओं की देंगे सौगात - Will gift development works and projects worth 296.92 crores in Jalore
जालोर ( 2 जुन 2023 ) राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को जालोर में 296.92 करोड़ के विकास कार्यों-परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर आमजन को सौगात देंगे।
------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जालोर में इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण - Chief Minister Shri Ashok Gehlot will inaugurate these works in Jalore
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को स्टेडियम जालोर मेंं 296.92 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों-परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे जिसमें 972.76 लाख की लागत से निर्मित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जालोर, 390.97 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डवला, 155.58 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आकोली, 184.97 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरीध्वेचा, 78.23 लाख की लागत से बनी लव-कुश वाटिका जाविया (जसवंतपुरा), 149.95 लाख की लागत से ग्रामीण जल योजना तिलोड़ा-हरमू का आंगमेंटेशन कार्य,
199.90 लाख की लागत से पाईप्ड जल योजना उम्मेदाबाद का ऑगमेंटेशन कार्य, 153.54 लाख की लागत से पाईप्ड जल योजना ऐलाणा का ऑगमेंटेशन कार्य, 96.76 लाख से पाईप्ड जल योजना खरल का ऑगमेंटेशन कार्य, 94.87 लाख की लागत से जल योजना सामतीपुरा पी एण्ड टी योजना को पाईप्ड योजना में बदलने का कार्य, 58.22 लाख की लागत से आईपुरा पी एण्ड टी योजना को पाईप्ड योजना में बदलने का कार्य, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 24.76 लाख की लागत से महेशपुरा व 114.32 लाख की लागत से पलासिया, रसियावास, पलासिया खुर्द में पी एण्ड टी योजना को पाइप्ड योजना में बदलने का कार्य के लोकार्पण के साथ ही आहोर नगरपालिका का शुभारंभ व रीको जालोर का क्रमोन्नयन करेंगे।
-------------------------------------
जालोर में इन कार्यों का होगा शिलान्यास - Foundation stone of these works will be laid in Jalore
-----------------------------------------------------------
सांचौर में 2210.25 करोड़ के विकास कार्यो-परियोजनाओं की देंगे सौगात - Will gift development works and projects worth 2210.25 crores in Sanchore
राज्य के मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत शनिवार को सांचौर में 2210.25 करोड़ के विकास कार्यों-परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर आमजन को सौगात देंगे।
---------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सांचौर में इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण - Chief Minister Shri Ashok Gehlot will inaugurate these works in Sanchore
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को डाक बंगला परिसर सांचौर मेंं 2210.25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों-परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे जिसमें 38 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड प्रथम सांचौर के कार्यालय भवन, 545.70 लाख की लागत से निर्मित जानवी-खासरवी-सुंथड़ी-सुरांचद सड़क निर्माण कार्य, 681.98 लाख की लागत से सांचौर-बाकासर वाया भवातड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 678.28 लाख की लागत से निर्मित आईटीआई सांचौर, 710.42 लाख की लागत से निर्मित आईटीआई चितलवाना, 393.43 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करड़ा (रानीवाड़ा), 156.38 की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूठवा (चितलवाना), 164.22 लाख की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोरादर (चितलवाना), 168.61 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खारा (सांचौर), 251 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरियाली (सांचौर) के नवनिर्मित भवन, 52540 लाख की लागत से सांचौर, बागोड़ा, सायला, जालोर व आहोर के लिए नर्मदा एफ.आर.क्लस्टर पेयजल परियोजना एवं 26268 लाख की लागत से सांचौर, सरनाऊ, रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के लिए नर्मदा डी.आर.क्लस्टर पेयजल परियोजना का लोकार्पण कर आमजन को सौगात देंगे।
-------------------------------------
सांचौर में इन कार्यों का होगा शिलान्यास - Foundation stone of these works will be laid in Sanchore
इसी क्रम में जल जीवन मिशन के तहत 7465.68 लाख की लागत से नर्मदा आधारित सिल्लू जैसला भाटकी पेयजल परियोजना व 26091.34 की लागत से नर्मदा नहर आधारित डी.आर. पेयजल परियोजना, 92720 लाख की लागत से ई.आर.क्लस्टर पेयजल परियोजना, 3000 लाख की लागत से रानीवाड़ा-मेडा-तावीदर से चाटवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 260 लाख की लागत आकोड़िया गांव से बी.आर.ओ. तक 7 कि.मी.सड़क निर्माण, 10 करोड़ की लागत से रानीवाड़ा विधानसभा में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 11 कार्य, 10 करोड़ की लागत से सांचौर विधानसभा में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के 22 कार्य, 3192 लाख की लागत से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वंचित ग्रामों एवं नये राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने के कार्य, 300 लाख की लागत से नगरपालिका रानीवाड़ा में 15 किमी सड़क निर्माण के 7 कार्य, 600 लाख की लागत से सांचौर नगरपालिका में 20 किमी सड़क निर्माण के 18 कार्य एवं 2800 लाख की लागत से उप जिला चिकित्सालय सांचौर निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिले में विकास को नया आयाम देंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें