JALORE NEWS बूथ नंबर 214 और 216 में घर- घर जाकर स्टीकर लगवाए महिला मोर्चा अध्यक्ष सोलंकी
![]() |
Mahila-Morcha-president-Solanki-got-stickers-installed-door-to-door-in-booth-number-214-and-216 |
JALORE NEWS बूथ नंबर 214 और 216 में घर- घर जाकर स्टीकर लगवाए महिला मोर्चा अध्यक्ष सोलंकी
जालोर ( 4 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम तहत गुजरात आई हुई अल्पकालीन विस्तारक के तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता मधुबेन सोलंकी और जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में जालौर नगर के सभी शक्ति केंद्रों में और बूथ नंबर 214 और 216 में जाकर बूथ के महिला को मोदी जी के कार्य की जानकारी दी
और बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरल ऐप और नमो एप डाउनलोड करवाया बूथों में केंद्र सरकार के लाभार्थियों से और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिले घर -घर जाकर स्टीकर लगवाए नंबर पर मिस कॉल करवाया महिलाओं जनसंघ के वरिष्ठ और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की मोदी जी के 9 साल और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में सबको अवगत करवाया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहे हैं उसके बारे में भी बैठक करके महिलाओं को जानकारी दी इसमें
जालौर के भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्राची कंवर भाटी, जिला मंत्री गायत्री गॉड, जिला मंत्री इंदु चौधरी ,जिला मीडिया प्रभारी तेजल भट्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य सौभाग्यवती देवी ,नगर उपाध्यक्ष ममता जैन, संजू दवे , रेखा ,पिंकी, नेहा, आरती आदि पदाधिकारी और महिलाये उपस्थिति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें