JALORE NEWS मांगों को लेकर नर्सेज कर्मियों का धरना 18 को
![]() |
Nurses-personnel-strike-on-18th-for-demands |
JALORE NEWS मांगों को लेकर नर्सेज कर्मियों का धरना 18 को
जालोर ( 16 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालौर के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को राजकीय चिकित्सालय में आयोजित कर नर्सिंग के 11सूत्री मांग पत्र को लेकर चल रहे आंदोलन के अंतर्गत 18 जुलाई से चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरने का एलान किया।
बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 11 सूत्री मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की ।जिसमें केंद्र के समान वेतन भत्ता बीएससी एमएससी डिग्री धारी नर्सिंग कर्मियों को उच्चशिक्षाभत्ता ,सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करना, एएनएम एलएचवी, ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन करने, अलग से निदेशालय की स्थापना, दवाई लिखने का अधिकार, संविदा कर्मी को नियमित करने सहित अन्य मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
बैठक में जालौर जिले के सभी ब्लॉकों में संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा दौरा कर समस्त नर्सेज कर्मियों को जागरूक करना एवं 23 अगस्त को जयपुर में होने वाली विशाल रैली के लिए आमंत्रण देने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह मंडलावत,राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र भारती, नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक वीरमा राम राणा व रमजान खान, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन एकीकृत के जिला अध्यक्ष श्रवण विश्नोई, अशोक विश्नोई,राजस्थान नर्सेज टीचर एसोसिएशन के पवन कुमार ओझा, एएनएम एलएचवी संघ की नारायणी सोनी,शारदा परिहार, हुकमाराम , सुरेन्द्र सोलंकी आदि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें