Delhi news वांछित फाउंडेशन द्वारा शीतल जल पिलाकर राहगीरों की बुझाई प्यास
![]() |
Thirst-of-passers-by-quenched-by-drinking-soft-water-by-desired-foundation |
Delhi news वांछित फाउंडेशन द्वारा शीतल जल पिलाकर राहगीरों की बुझाई प्यास
दिल्ली ( 3 जुलाई 2023 ) Delhi news दिल्ली शहर के ए ब्लॉक जहांगीर पुरी की रोड़ पर वांछित फाउंडेशन द्वारा ठंडे व मीठे जल की प्याऊ लगाई गई। जिसमें दर्जनभर पदाधिकारियों ने दिनभर सडक़ से गुजरने वाले वाहनों को रोककर शीतल जल पिलाया। विशेषकर पूनम का भरपूर सहयोग रहा। पूनम वांछित फाउंडेशन की एक पदाधिकारी है उनका परिवार 21 दिनों से यह सेवा कर रहा है जिसमे एक दिन की सेवा वांछित फाउंडेशन की ओर से की गई। प्याऊ को सुबह से प्रारंभ कर सांय पांच बजे तक लगाया गया। जिसमें दिनभर सैंकडों लोगों की प्यास बुझाई गई।
वांछित फाउंडेशन संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा ने बताया कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल लोगों को पानी पिलाना,उन्हे नया जीवन देने के समान है। इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जिससे लोगों में आपसी भाईचारें की भावना उत्पन हो सकें।
इस दौरान टीम से सुनीता मेहरोत्रा,पूनम,सुदेश, कशिश, सावन आदि उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें