BHINMAL NEWS राज्य सरकार की उपलब्धि से जनता का मानस गहलोत सरकार फिर से
![]() |
Gehlot-government-again-in-public-mood-due-to-achievement-of-state-government |
BHINMAL NEWS राज्य सरकार की उपलब्धि से जनता का मानस गहलोत सरकार फिर से
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 सितम्बर 2023 ) कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सी एल गहलोत ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धि से जनता का मानस बना है कि गहलोत सरकार फिर से आयेगी ।
उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जनता गहलोत सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधा का लाभ उठा रही है । जनता जानती है कि अगर भाजपा की सरकार आ गई तो उक्त सुविधा बंद कर दी जायेगी । इसलिए गहलोत सरकार फिर से जरूरी है । सी एल गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जरूरत मंद लोगों के लिए पांच सौ रूपये में गैस का सिलेंडर दे रही है । यह सबसे महत्वपूर्ण बात है । इस योजना ने उज्वला योजना को भी भूला दिया है ।
पत्रकारों द्वारा कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में बताने पर उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही किया जायेगा तथा क्षेत्र में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समस्या के समाधान के लिए अपने अपने स्तर पर कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे जिले में कांग्रेस की लहर चल रही है । पार्टी टिकट के सवाल पर उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि यह निर्धारण उच्च स्तर पर होता है । सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का हक़ है । जिन कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा उन्हें जिताने की हम सबकी जिम्मेदारी है ।
इस अवसर पर कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सी एल गहलोत, जिला प्रवक्ता श्रवण ढाका, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण देवासी, मनोनीत पार्षद जयंतीलाल घांची, नेमद खान, नरपतसिंह राव सहित कई लोग भी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें