SAYLA NEWS गजबः खेत में उगा ऐसा अनोखा बाजरा, देखने वालों लग गई भीड़
Such-a-unique-millet-grew-in-the-field-people-gathered-to-watch-it. |
SAYLA NEWS गजबः खेत में उगा ऐसा अनोखा बाजरा, देखने वालों लग गई भीड़
सायला ( 24 सितम्बर 2023 ) SAYLA NEWS जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के ओटवाला गांव में कुछ किसानों ने बाजरे की एक अनोखी किस्म की खेती की है। हालांकि इसका बीज किसी कंपनी का नहीं बल्कि देशी बाजरी का है। अब बाजरे के सिट्टे निकलने लगे तो देखने वाले भी हैरान रह गए है। इसके सिट्टे की लम्बाई 3 से 5 फीट के बीच है। जबकि सामान्यत: बाजरे के सिट्टे की लम्बाई ज्यादा से ज्यादा 8 से 10 इंच के बीच की होती है। किसानों ने बताया कि उन्होंने इस तरह के बाजरे की बुवाई पहली बार की है।
इसका बीज उन्होंने ऐलाना के एक किसान से लिया था और देशी बाजरी के रूप में इसकी बुवाई की थी। उन्होंने बताया कि इसके सिट्टे की लम्बाई देख हर कोई हैरान रह जाता है। इसके एक सिट्टे की लम्बाई करीब 4 फीट से अधिक है। वहीं इसके एक सिट्टे से करीब 400 ग्राम से 450 ग्राम के बीच बाजरी निकलेगी। जबकि सामान्यत: बाजरे के एक सिट्टे से 100 से 150 ग्राम बाजरी निकलती है। ओटवाला के किसान फिरोज खां ने बताया कि उसने करीब एक हैक्टेयर में करीब ढाई किलो इस बाजरे की बुवाई की थी। अब फसल पकने को आई है, ऐसे में बाजरे का एक-एक सिट्टा करीब 3 से 5 फीट के बीच का है। साथ ही उसने बताया कि बुवाई के बाद करीब डेढ़ महीने तक बारिश नहीं हुई, इससे उसे काफी नुकसान भी हुआ है। बाजरे के काफी पौधे सूख गए है। जिससे पैदावार पर काफी असर पड़ेगा।
3 किसानों ने की खेती
ओटवाला में तीन किसानों ने इस तरह के बाजरे की बुवाई की है। उन्होंने इसका बीज ऐलाना के एक किसान से खरीदा है। यह किसी कंपनी का नहीं है, बल्कि देशी बाजरी है। ओटवाला में करीब इसकी बुवाई 4 हैक्टैयर क्षेत्र में की गई है। बाजरे के ऐसे सिट्टे देखकर क्षेत्र में इस तरह की काफी चर्चा है।
इनका कहना है...
मैंने यह बाजारा पास के ही गांव ऐलाना से एक किसान से लिया था। मैंने अपने खेत में इसकी बुवाई की है। हालांकि बारिश की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। फिर भी पैदावार अच्छी हुई तो अगली बार इस बाजरे की ही बुवाई की जाएगी।
- फिरोज खांन
किसान ओटवाला
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें