जीवित महोत्सव माता-पिता का ॠण उतारने का सुनहरा अवसर : हितेशविजय म सा BHINMAL NEWS
Jeevit-Mahotsav-is-a-golden-opportunity-to-repay-the-debt-of-parents-Hiteshvijay-MSA |
BHINMAL NEWS जीवित महोत्सव माता-पिता का ॠण उतारने का सुनहरा अवसर : हितेशविजय म सा
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में सोमवार से भीमाणी परिवार द्वारा आयोजित जीवित महोत्सव का शुभारंभ विभिन्न धार्मिक क्रिया कलाप के साथ किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि घेवरचन्द खीमचन्द भीमाणी एवं रामूबाई घेवरचन्द भीमाणी के जीवित महोत्सव एवं विविध तपस्या अनुमोदनार्थ पंचान्हिका महा महोत्सव हेतु सोमवार से कार्यक्रम शुरू हुए ।
इस अवसर पर मालव केशरी वरिष्ठ मुनिप्रवर हितेशचन्द्रविजय म.सा. ने कहा कि जीवित महोत्सव माता-पिता का ॠण उतारने का सुनहरा अवसर है । आयोजन के प्रथम दिवस सोमवार को प्रातः प्रवचन, दोपहर को शांतिनाथ पंच कल्याणक पूजन, रात्रि भक्ति संध्या में माता पिता मेरे भगवान देवेश जैन इंदौर द्वारा प्रस्तुति दी गई ।
आगामी कार्यक्रम
द्वितीय दिवस मंगलवार प्रातः प्रवचन, दोपहर को सिद्धिचक्र महापूजन, रात्रि भक्ति संध्या माता पिता मेरे भगवान विपिन पोरवाल बेंगलोर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । तृतीय दिवस बुधवार को प्रातः शक्रस्तव महाभिषेक महावीर स्वामी मंदिर प्रांगण में, प्रातः प्रवचन, दोपहर गाँव सांझी, रात्रि भक्ति संध्या माता पिता मेरे भगवान दिलीप बाफना मुंबई द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । चतुर्थ दिवस गुरुवार को प्रातः प्रवचन, दोपहर गुरुपद महापूजन महावीर स्वामी मंदिर में, रात्रि भक्ति भावना एक शाम माता-पिता के नाम विक्की पारेख मुंबई द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी । पंचम दिवस शुक्रवार को प्रातः प्रवचन, दोपहर अन्तराय कर्म पूजन का आयोजन किया जायेगा ।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष रूप से बैगलोर, मुम्बई, चैन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, मैसूर, पूना, मदुराई, विजयवाडा, सूरत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें