BADMER NEWS कृष्णा गोपाला नंद जैसा नाम वैसा ही काम
Krishna-Gopala-Nand-like-name-like-work |
BADMER NEWS कृष्णा गोपाला नंद जैसा नाम वैसा ही काम
सिणधरी / बाड़मेर ( 3 अक्टूबर 2023 ) BADMER NEWS एक ऐसा युवा संत एक ऐसा संन्यासी जो बिना दवाई एक नहीं बल्कि अनेकानेक बीमारियों को बिना दवाईयां केवल पुरानी योग वेदांत एवं नाड़ी पकड़ कर नशों का मसाज करके बिमारियों को जड़ से खत्म कर देते हैं चेतन गुफा गोयणा पर्वत सिणधरी के पास श्री श्री 1008 महंत श्री चेतना नंद जी महाराज के शिष्य श्री कृष्णा गोपाला नंद जी महाराज सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों बीमार लोगों का पुरानी योग वेदांत प्रद्रति के बिना दवाई और निशुल्क ठीक कर देते हैं कुछ दिन पुर्व हिन्दुत्ववादी नेता एवं राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह भावण्डा पहुंचे चेतन गुफा गोयणा पर्वत डंडाली कहीं वर्षो से प्रेमसिंह भावण्डा के पैरों की पगतलियो में उठते वक्त भारी दर्द होता था जिसकी वजह से प्रेमसिंह भावण्डा को उठते वक्त पैरों की पगतलियो में दर्द होने की वज़ह से भारी दर्द होता था
यह बात प्रेमसिंह भावण्डा ने युवा संत ने प्रेमसिंह भावण्डा का हाथों की नशों को पकड़ कर मसाज किया और प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कल सवेरे आपके पैरों में दर्द नहीं होगा उस वक्त प्रेमसिंह भावण्डा ने इस बात को को मज़ाक समझकर हल्के में लिया
दुसरे दिन सवेरे सवेरे प्रेमसिंह भावण्डा उठें तो वह चमत्कार हुआ जो युवा संत कृष्णा गोपाला नंद जी महाराज ने कहा था कि कल सुबह उठते समय आपके पैरों से दर्द खत्म हो जाएगा प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि मैं असंमजस में पड़ गया रोज दर्द की गोली लेकर सोता था फिर भी दर्द होता था लेकिन कृष्णा गोपाला नंद जी महाराज ने मात्र एक नश को दबाने से दर्द ठीक हो गया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें