JALORE NEWS अहिंसा हमें कायरता नहीं सिखाती -गणिवर्य ज्ञान रत्न
Non-violence-does-not-teach-us-cowardice-Ganivarya-Gyan-Ratna |
JALORE NEWS अहिंसा हमें कायरता नहीं सिखाती -गणिवर्य ज्ञान रत्न
जालोर ( 16 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदिश्वर द्वीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास में सोमवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न विजय जी ने कहा कि प्रभु महावीर की अहिंसा हमें पुरुषार्थ की प्रेरणा देती है।यह हमे कायरता नहीं सिखाती।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक प्रभु महावीर ने हम सबको जो अहिंसा सिखाई हैं वह पराक्रम और शौर्य से पूर्ण है। जिस व्यक्ति के भीतर कुछ कर गुजरने का जज्बा नहीं होता। जिसमें सत्व नहीं पाया जाता। वह धर्म के लिए भी उपयोगी नहीं हो सकता। व्यक्ति के भीतर धर्म की खुमारी और जोश होना चाहिए। वह समुदाय प्रगति और विकास के नये आयाम स्थापित करता है जो अपने जीवन मूल्यों के प्रति विश्वास को दृढ़ रखते हुए विकासवादी दृष्टिकोण अपनायें। इतिहास में अनेक ऐसे श्रावक हुए जिन्होंने धर्म और शासन की रक्षा हित तलवार उठाने से भी संकोच नहीं किया।हम उस परंपरा के लोग हैं। अपने ऊपर आये संकट को हम हंसते हुए सहन कर सकते हैं। परन्तु धर्म और शासन पर आये संकट को स्वीकार नहीं कर सकते। प्रभु महावीर की अहिंसा हमें शांति का संदेश जरूर देती है किन्तु कायरता नहीं सिखाती।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें