मतदान के उत्सव पर जिलेभर के बूथों पर हुई आकर्षक सजावट - JALORE NEWS
Voters-will-be-able-to-tag-the-Election-Commission-by-taking-a-selfie-after-voting |
मतदाता वोट देने के पश्चात् सेल्फी लेकर निर्वाचन आयोग को टैग कर सकेंगे - Voters will be able to tag the Election Commission by taking a selfie after voting.
जालोर ( 24 नवम्बर 2023 ) JALORE NEWS जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर मतदान केन्द्रों पर विशेष आकर्षक सजावट की गई है तथा लोकतंत्र में मतदान के महत्व को दर्शाने वाले पोस्टर-बैनर्स से मतदान केन्द्रों को सजाया गया है साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सेल्फी स्टेण्ड लगाये गये हैं जिस पर मतदाता वोट देने के पश्चात् अपनी सेल्फी लेकर निर्वाचन आयोग के ceorajasthan के फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर के आधिकारिक पेज को टैग कर सकेंगे।
बूथ अवेयनेस ग्रुप व हैला टोपी कर रही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक
विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर शनिवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सम्पूर्ण तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं साथ ही बूथ स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप व हैला टोली द्वारा मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सभी मतदान केन्द्रों पर प्रथम पाँच मतदाताओं से करवाया जायेगा वृक्षारोपण
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 नवंबर, मतदान दिवस पर प्रथम पाँच मतदाताओं को वोट देने के पश्चात् उनके द्वारा वृक्षारोपण कर मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा।
हैला-टोली मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए करेंगी जागरूक
25 नवंबर को प्रातः 8 बजे मतदाताओं को पुनः मतदान तिथि याद दिलाने के लिए विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा चुनाव ड्यूटी से रहित शिक्षकों के सहयोग से हैला-टोली को गांव के मुख्य मार्गों, चौराहों, चौहटों व गलियों में भेजकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से अपील कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें