पूर्णिमा के अवसर पर ग्रूप के सदस्यों ने की प्रभु भक्ति - BHINMAL NEWS
On-the-occasion-of-full-moon-the-group-members-performed-devotion-to-the-Lord. |
पूर्णिमा के अवसर पर ग्रूप के सदस्यों ने की प्रभु भक्ति - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 27 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने मगसर सुदी पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य विमल श्रीश्रीमाल ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां पर सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । इस दौरान नये-नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दलीचन्द, विजय कांकरीया, कैलाश वेद मुथा, रविन्द्रकुमार, कुमारपाल, हीराचन्द वेद मुथा, राजु सवानी, अभिषेक, रमेश बालर, जुगराज भंडारी, बाबुलाल कबदी, पृथ्वीराज लुकंड, रमेश सोलकी, हितेष, जितेन्द्र, संदीप, अनील, ललित वेद, हुकमीचन्द कांकरीया, रमेशकुमार, चंपालाल श्रीश्रीमाल, मनीष, संजय मोदी, खीमचन्द, किशोर, विजय दादा, रमेश जय सनदाणी, संगीता मोदी, आशादेवी, शारदादेवी, मधुदेवी, जयश्रीदेवी, अलकादेवी, जशोदा देवी, मंजुदेवी, कंचनदेवी, संगीतादेवी, कमलादेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें