शिक्षक का तबादला ऐसा की भावुक हुआ पूरा गांव - JALORE NEWS
Teacher-s-transfer-made-the-entire-village-emotional |
शिक्षक का तबादला ऐसा की भावुक हुआ पूरा गांव - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 11 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS जालोर जिले के सेरणा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक व आसपास के सभी गांवों में पगड़ी वाले माड़साहब के रूप में लोकप्रिय कुलदीप सिंह गिल के विदाई में बच्चे व ग्रामवासी भावुक को उठे।
आपको बता दे कुलदीप सिंह अपनी पहली पोस्टिंग से लगातार 11 सालों से सेरना में थे इस समय के दौरान उन्होंने शैक्षिक गतिविधि के साथ साथ बालिका शिक्षा और स्कूल विकास के लिए सेरना के भामाशाहों को प्रेरित किया एवम् उत्कृष्ट शिक्षक का परिचय दिया।
विदाई समारोह में प्रधानाचार्य गिरधारी राम महला ने बताया कि इनमें उम्र से दुगना अनुभव है और आपके द्वारा दिए अतुल्य योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, वही स्वयं कुलदीप सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि मैं अपने 11 सालों के शिक्षण कार्य को करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से निभाने का हर प्रयास किया और सेरना को अपना ही गांव माना, आपके द्वारा दिया गया लाड़ प्यार मैं हमेशा याद करूंगा, पूर्व छात्र ओमसिंह सेरना ने सर की खूबियां बताई, वैरशाल सिंह सोढा व गोपाल गढ़वाल ने अपने हमसाथी के साथ बिताएं खुबसूरत लम्हों को याद किया।
पूर्व छात्रों के समूह द्वारा एक गोल्ड की चेन व विद्यालय परिवार के ढेरों उपहारों के साथ नम आंखों से यादगार विदाई दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें