राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चौथे दिन भी नियमित साफ सफाई का संदेश दिया - JALORE NEWS
The-message-of-regular-cleanliness-was-given-on-the-fourth-day-in-the-seven-day-special-camp-of-National-Service-Scheme. |
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चौथे दिन भी नियमित साफ सफाई का संदेश दिया - JALORE NEWS
रानीवाड़ा ( 20 दिसंबर 2023 ) राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चौथे दिन श्रमदान के सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम अधिकारी ममता पंचाल ने बताया कि एनएसएस के चौथे दिवस महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एवं मुख्य सड़क के पास सफाई कर श्रमदान कर नगर प्रशासन को नियमित साफ सफाई का संदेश दिया।
श्रमदान के पश्चात सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई के संयोजन में गुब्बारा प्रतियोगिता हुए जिसमें रानी लक्ष्मीबाई एवं शहीद भगतसिंह ग्रुप संयुक्तरूप से प्रथम, अमृता देवी एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप संयुक्तरूप से द्वितीय और डॉ. सी.वी. रमन ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।
वाद विवाद प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय रानीवाड़ा की आचार्य डॉ. नीतू तोषिनवाल काबरा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजीटल तकनीक के लाभ एवं दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया। "डिजीटल तकनीक के उपयोग" शीर्षक पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में भूमिका जोशी ने प्रथम, रुगनाथाराम द्वितीय एवं अल्पेश कुमार तृतीय स्थान पर रही। विपक्ष में दिनेश कुमार प्रथम, भागवंती कंवर द्वितीय एवं भावेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। राजकीय उमा विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेष कुमार परमार के सानिध्य में स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्य सतीश कुमार ने किया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. मंछाराम, विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. गणपतराम, बीएड प्रभारी डॉ. विश्राम मीणा, सहायक आचार्य मुश्ताक खान सोर्या, विक्रम कुमार, महेन्द्र गिरी, कौशल्या उब्बा, भंवरलाल गर्ग, रामसहाय मीणा, अशोक महान, प्रकाश कुमार, नेनाराम, हितेश कुमार सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें