Jalore News
सिलावट समाज के लोगों ने किया ईदगाह कब्रिस्तान में श्रमदान - JALORE NEWS
People-of-Silavat-community-donated-labor-in-Idgah-cemetery. |
सिलावट समाज के लोगों ने किया ईदगाह कब्रिस्तान में श्रमदान - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर क ईदगाह स्थित सिलावटान समाज के कब्रिस्तान में रविवार को सिलावट समाज के लोगों ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देकर श्रमदान किया।
सिलावट समाज के शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के नेतृत्व में समाज बंधुओ ने ईदगाह स्थित सिलावट समाज कब्रिस्तान में साफ सफाई कर श्रमदान किया। साथ में सभी को स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का सन्देश देकर श्रमदान करने का आव्हान किया। सिलावट समाज के कब्रिस्तान में कंटीली झाड़ियां , घास , आदि की साफ़ सफ़ाई की गई।
खान ने आयुक्त नगर परिषद जालौर से मुलाकात कर ईदगाह जानें वाली सड़क एवं ईदगाह में सफाई करवाने की बात कही।
सिलावट समाज के इकराम खान ,इंसाफ अली, जलाल खान ,लियाकत अली शहजाद खान कंपाउंडर, पूर्व पार्षद अयुब शेख,मुस्ताक खान , हबीब रहमान, शाहनवाज खान ,इमरान खान,आबाद अली, सादिक मोहम्मद , हिदायतुल्ला खान,जहांगीर खान ,जानशेर खान एजाज अली उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें