फाग उत्सव के आयोजन में महिलाओं ने मचाई धूम - BHINMAL NEWS
![]() |
Women-created-a-stir-in-organizing-Phag-Utsav |
फाग उत्सव के आयोजन में महिलाओं ने मचाई धूम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के धोरा ढाल स्थित महालक्ष्मी मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया ।
रेखा त्रिवेदी ने बताया कि कमलेश्वरी महालक्ष्मी मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव को लेकर मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी की गई । गायक कलाकारों द्वारा रंग मत डालो रे सांवरिया, माखन दूंगी रे सांवरिया, नैना नीचा करले समेत विभिन्न होली गीतों की प्रस्तुतियां दी गई ।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रीमाली समाज की महिलाओं द्वारा फागणिया साड़ी पहन कर मंदिर के मुख्य द्वार पर ठाकुरजी का महिलाओं द्वारा स्वागत कर तिलक आरती, वदामणा किया गया । उसके बाद फूलों और गुलाल से सांवरिया के साथ होली खेली गई । महिला मंडल द्वारा टोली बनाकर कृष्ण के भजन होली के गीत पर जमकर नृत्य किया गया ।
इस अवसर पर गीता व्यास, ललिता त्रिवेदी, कोकिला दवे, शारदा दवे, संगीता व्यास, हेमलता पी दवे, हेमलता ई दवे, शान्ति जोशी, पुष्पा त्रिवेदी, मनीषा व्यास, ऊमा दवे, इन्दु पी दवे, संगीता बोहरा, मनीषा बोहरा, शकुंतला व्यास, शीना दवे, सिंगला दवे, अर्चना दवे, जयश्री बोहरा, आशा दवे, पुष्पा ओझा, शकुंतला ओझा, कृष्णा ओझा, ललिता ओझा, सुशीला ओझा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें