जालोर पुलिस एवं जोधपुर आयुक्तालय पुलिस द्वारा नशीली दवाईयों के कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही - JALORE NEWS
Major-action-against-drug-traffickers |
जालोर पुलिस एवं जोधपुर आयुक्तालय पुलिस द्वारा नशीली दवाईयों के कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही - JALORE NEWS
भीनमाल ( 20 मार्च 2024 ) जालोर जिले में भीनमाल के निकटतम पर्यवेक्षण में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मादक पदार्थों की जब्ती के सम्बन्ध में भीनमाल पुलिस के द्वारा प्राप्त इनपुट से जोधपुर आयुक्तालय पुलिस द्वारा आसूचना के आधार पर सुरसागर क्षेत्र एवं मोगड़ा क्षेत्र में दो जगह पर नशीली दवाईयो का जखीरा जब्त कर कुल 6 लाख 45 हजार 200 टेबलेट जब्त की गई।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी अन्नराज राजपुरोहित, वृताधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशन में एवं श्री रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर व श्री अन्नराज राजपुरोहित, वृताधिकारी, भीनमाल के निकटतम पर्यवेक्षण में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मादक पदार्थों की जब्ती के सम्बन्धमें डीएसटी प्रभारी श्री बलदेवाराम उनि० मय थाना प्रभारी घेवरराम उ.नि. पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त आसूचना पर दिनांक 19.3.2024 को ग्राम निम्बावास थाना क्षेत्र भीनमाल
में श्री छगनराम पुत्र भावाराम जाति चौधरी के घर पर दबीस देकर अवैध रूप से भण्डारण की गई एनडीपीएस घटक युक्त नशीली प्रतिबन्धित दवाईया कुल टेबलेट 45960 अनुमानित बाजार - किमत 1 करोड़ 83 लाख 84000 हजारको जब्त कर मुलजिम छगनराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना भीनमाल पर प्रकरण 127 दिनांक 19.03.2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भीनमाल दर्ज किया गया। गिरफतारशुदा मुलजिम छगनराम द्वारा उक्त टेबेलेट जोधपुर से खरीदना बताया।
उपरोक्त कार्यवाही के पश्चात श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव जिला जालोर के निर्देशन में गिरफतार अभियुक्त छगनराम पुत्र श्री भावाराम जाति चौधरी निवासी निम्बावास से जब्त सुदा नशीली प्रतिबन्धित दवाईया के खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान करने पर उक्त नशीली प्रतिबंधित दवाईयां सुरेश भार्गव निवासी रामसागर जोधपुर से खरीद कर लाना बताये जाने पर श्री बाबुलाल जांगिड निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना भीनमाल व डीएसटी जालोर द्वारा तकनीकी सहायता से श्री सुरेश पुत्र मांगीलाल जाति भार्गव निवासी रामसागर अशोक कॉलोनी गली नम्बर 3 पुलिस थाना मण्डोर जिला जोधपुर शहर को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ करने पर अभियुक्त छगनराम को नशीली प्रतिबन्धित दवाईयाभारी संख्या में देना बताया।
जोधपुर पुलिस एवं जालोर पुलिस की पुछताछ करने पर सुरेश भार्गव ने जोधपुर शहर के थाना क्षेत्र सुरसागर व विवेक विहार में भी नशीली प्रतिबन्धितदवाईया भारी मात्रा में रखी होने की सुचना देने पर जालोर पुलिस के इनपुट पर जोधपुर पुलिस द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर थाना सुरसागर क्षेत्र में 6,45,200 नशीली प्रतिबन्धित टेबलेट अभियुक्त योगेन्द्र चौहान पुत्र माणक चंद निवासी इन्द्रा कॉलोनी माजीसा मंदिर के पास जोधपुर के कब्जा मां आशापुरी पोसिंस के कारखाने से बरामद की एवं पुलिस थाना विवेक विहार क्षेत्र में ग्राम मोंगडा में महेन्द्र पटेल के कब्जे से 1500 नशीली प्रतिबन्धित टेबलेट बरामद की गई।
उपरोक्त बरामदगी कार्यवाही दिनांक 19.03.2024 को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशन में थाना भीनमाल में गिरफतार सुदा अभियुक्त छगनराम पुत्र भावाराम जाति चौधरी निवासी निम्बावास की सुचना पर जोधपुर शहर से सुरेश भार्गव को दस्तयाब कर उसकी सुचना पर प्राप्त आसूचना के आधार पर जोधपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नशीली प्रतिबन्धित टेबलेट बरामद कर कार्यवाही की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें