एफएसटी टीम ने बिना स्वीकृति प्रचार-प्रसार सामग्री के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को किया जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Congress-candidate-Vaibhav-Gehlot-s-vehicle-was-seized |
कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के वाहन को किया जब्त - Congress candidate Vaibhav Gehlot's vehicle was seized
जालोर ( 7 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जालोर विधानसभा क्षेत्र (142) की एफएसटी-05 टीम द्वारा बिना स्वीकृति प्रचार-प्रसार सामग्री के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जब्त किया गया।
एफएसटी-05 टीम को मिली सूचना के आधार पर शनिवार को टीम द्वारा तीखी ग्राम में मौके पर पहुँचकर जानकारी ली तो टाटा एजीई टेम्पो संख्या डीएल 1 एलएएल 9123 में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री पाई गई तथा टेम्पो के वाहन चालक व उसके सहयोगियों द्वारा तीखी ग्राम के गली-मोहल्लों की दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए जा रहे थे।
टीम द्वारा वाहन चालक व उसके सहयोगियों को प्रचार सामग्री परिवहन के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने किसी भी स्वीकृति का नहीं होना बताया। जिस पर एफएसटी टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पोस्टर व अन्य चुनाव सामग्री परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें