गहलोत बोले- वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं, जनता को सौंप रहा हूं, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप - Lok Sabha Election 2024
jalore-sirohi-lok-sabha-seat-Vaibhav-Gehlot |
गहलोत बोले- वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं, जनता को सौंप रहा हूं, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप - Lok Sabha Election 2024
सांचौर ( 8 अप्रैल 2024 ) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सांचौर पहुंचे और जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला बनाया और इसके विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं. मैं उसे जनता को सौंप रहा हूं. वह हर सुख-दुख में सांचौर की जनता के साथ रहेंगे. यहां के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्हें पूरा भरोसा है कि सांचौर इस बार कांग्रेस को वोट देने में रिकॉर्ड कायम करेगा.
लोकतंत्र खतरे में, मतदाता ही इसे बचा सकता : गहलोत ने आरोप लगाया कि आज देश में जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. माहौल खराब हो गया है और देश में लोकतंत्र खतरे में है. मतदाता ही लोकतंत्र को बचा सकता है.
कांग्रेस सरकार ने जनता का ध्यान रखा :
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने आमजन के हितों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा राशन किट, घरेलू उपभोक्ता के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली जैसी तमाम योजनाएं चलाईं. किसानों का पूरा ध्यान रखा. अलग से किसान बजट दिया गया. 2000 यूनिट फ्री बिजली भी किसानों को दी गई, लेकिन भाजपा सरकार ने क्या किया? वह कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रहे हैं. पिछले 20 साल से जालोर, सांचौर, सिरोही क्षेत्र में भाजपा का सांसद रहा, लेकिन किसी ने यहां के विकास की सुध नहीं ली.
गहलोत ने सांचौर को बहुत कुछ दिया:
कांग्रेस सरकार ने जनता का ध्यान रखा
गुड़गांव ने सांचौर को बहुत कुछ दिया: सुखराम बिश्नोई
वैभव गहलोत के लिए ग्राउंड पर उतरी 'गहलोत फैमिली', पत्नी हिमांशी बोलीं- अब जालौर ही है घर
जालौर-सिरोही लोकसभा सीट (jalore sirohi lok sabha seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के लिएइ उनका पूरा परिवार चुनावी मैदान में उतर चुका है. नौवीं कक्षा में पढ़ रहीं बेटी काश्विनी गहलोत का कहना है कि उनके एग्जाम खत्म हो चुके हैं, लेकिन स्कूल चालू है. वे स्कूल छोड़कर पापा के इस चुनावी एग्जाम में सपोर्ट करने आई हैं. पत्नी हिमांशी गहलोत ने कहा कि अब जालौर ही घर है. वे पति वैभव गहलोत के साथ हैं और ग्राउंड जीरो पर महिलाओं के बीच जा रही हैं.
हिमांशी गहलोत ने बताया कि महिलाओं को अभी भी ऐसा लगता है कि उन्हें पुरूषों से कमतर माना जाता है. ऐसे में कोई महिलाओं से वोट मांगने नहीं आता. हिमांशी डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं. उनका कहना है कि लोगों की इच्छा थी वैभव गहलोत का परिवार आकर मिले एक परिवार की तरह. लोगों ने कांग्रेस के कार्यकाल में विकास देखा है और उसके बाद क्या हालत हुई ये भी देखा है. अब लोग मन बना चुके हैं. लोगों का बीजेपी के प्रति मोह भंग हो चुका है.
अशोक गहलोत ने कहा कि वैभव को जनता को सौंप दिया है। वैभव अब जालोर, सांचौर, सिरोही की जनता की सेवा करेगा। भाजपा सांसदों ने यहां की जनता की मांगों, विकास को दरकिनार किया है। यहां तरक्की लानी है तो बदलाव करना होगा और 36 कौम को कांग्रेस का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं, वैभव गहलोत, एवं सभी कांग्रेसीजन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस क्षेत्र की तरक्की करके ही दम लेंगे।।
उन्होंने कहा कि जालोर के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। यहां रेलवे एवं वायुयान कनेक्टिविटी करानी है, जालोर को हाईवे से जोड़ना है और पानी को लेकर भी बहुत काम करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने भाग लिया और वैभव गहलोत को समर्थन देने की घोषणा की। वैभव गहलोत ने कहा कि 20 साल से भाजपा के सांसद न लोगों से मिले, न गांव में गए, न विकास के कार्य किए। उन्होंने कहा कि जालोर-सिरोही उनकी कर्मभूमि है और अब वे यहां के लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़े नजर आएंगे। इस मौके पर वैभव ने कहा कि वे जालोर क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए 100 स्टार्टअप्स शुरू कराने का प्रयास भी करेंगे। इस अवसर पर 51 किलो के फूलों के हार से वैभव का स्वागत किया गया।
अहमदाबाद के वस्त्राल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, भीनमाल विधायक समरजीत सिंह, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, विधानसभा प्रत्याशीगण संयम लोढ़ा, सुखराम बिश्नोई, लीलाराम गरासिया, रमीला मेघवाल, सरोज चौधरी, पुखराज पाराशर, सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इनके अलावा गुजरात से राज्यसभा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, वडगांव विधायक जिग्नेश मेवानी और पूर्व विधायक हिम्मत सिंह पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर जिग्नेश मेवानी ने अपील की कि मतदाता को अपनी आत्मा की आवाज सुनकर वोट डालना चाहिए, विकास के लिए वोट देने चाहिए, न कि धर्म जाति के नाम पर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें