जालोर पुलिस नशें के विरूद्व हुई सख्त , दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
A-motorcycle-used-in-smuggling-was-recovered |
पुलिस कार्यवाही में 150 ग्राम अफीम का दूध एवं 4.29 ग्राम एमडी जब्त , अवैध मादक पदार्थ की बिकी (तस्करी) से प्राप्त 1 लाख रूपये रोकड़ जब्त- In police action, 150 gm opium milk and 4.29 gm MD were confiscated, 1 lakh rupees cash obtained from illegal drug sale (smuggling) was confiscated
जालौर ( 25 मई 2024 ) जालोर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर पुलिस नशें के विरूद्व हुई सख्त एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सायला एवं बिशनगढ में किये 2 प्रकरण दर्ज किया गया है और जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस कार्यवाही में 150 ग्राम अफीम का दूध एवं 4.29 ग्राम एमडी जब्त किया गया है और अवैध मादक पदार्थ की बिकी (तस्करी) से प्राप्त 1 लाख रूपये रोकड़ जब्त किए हैं तथा साथ ही साथ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और कल दिनांक 24 मई 2024 को तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
पुलिस सायला और बिशनगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशन में मुख्यालय के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालौर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ एवं नशें के विरूद्ध की गई धरपकड़ के तहत् दो प्रकरण किये दर्ज।
1-पुलिस थाना बिशनगढः
श्री पन्नालाल उ.नि. थानाधिकारी बिशनगढ मय टीम द्वारा दिनांक 24.05. 2024 को मुखबिर की ईतलानुसार सरहद केशवना में आरोपी सुभाष पुत्र जेकाराम जाति विश्नोई विडार उम्र 27 साल निवासी विश्नोईयों की ढाणी, गंगावास पुलिस थाना मडली जिला बालोतरा हाल केशवना थाना बिशनगढ़ के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 150 ग्राम एवं 01 लाख रूपये नगद, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/18, 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:
पन्नालाल उ.नि थानाधिकारी, रघुनाथराम स.उ.नि, विशन सिंह हैड कानि 446, हिर सिंह कानि 390, रणवीर सिंह कानि 207, राकेश जाट कानि 534, छोटेलाल कानि 670, नैनाराम कानि 318, हनुमानराम कानि 372, परबतसिंह कानि. 657 प्रतिभा कँवर एल.आर.टी 849, एवं श्रवण कुमार चालक कानि. 726 पुलिस थाना बिशनगढ।
2- पुलिस थाना सायलाः
श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी सायला मय टीम द्वारा दिनांक 24.05.2024 को सरहद चौराऊ में आरोपी जितेन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह, जाति भोमिया राजपुत उम्र 23 साल निवासी चौराउ पुलिस थाना सायला जिला जालोर के कब्जे से 04.29 ग्राम एमडी बरामद कर आरोपी जितेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से एमडी तौलने हेतु प्रयुक्त कांटा भी जब्त किया हैं। मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्व किया गया। मुलजिम को एमडी की खरीद-फरोक्त के बारे में पुछा तो जितेन्द्रसिंह ने उक्त माल कालूसिंह पुत्र भानसिंह भोमिया राजपुत निवासी चौराऊ वाले द्वारा देना तथा उसके बताये अनुसार ग्राहको को बैचना बताया है। मुलजिम कालूसिह की तलाश जारी है।
पुलिस टीमः
1 . रामेश्वर भाटी नि.पु. थानाधिकारी,
2 . राजेन्द्र कुमार कानि. 163,
3. सांवलाराम कानि. 66,
4. चन्द्रप्रकाश कानि. 42,
5. अर्जुन कुमार कानि. 1140
6. महेशकुमार कानि. 1140 मय चालक
7. श्री धर्मपाल कानि. 579 पुलिस थाना सायला।
नोटः-
पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा दोनो प्रकरणों में पुलिस कार्यवाही में सम्मिलित टीम को प्रसंशा पत्र मय नकद ईनाम की घोषणा की गई।
अपील-
श्री ज्ञान चन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि आपके आस-पास कोई भी नशे के पदार्थ को बेच रहा है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस नियन्त्रण कक्ष जालोर पर देवे। किसी भी आजमन के परिवार के बच्चे/सदस्य/परिवारजन द्वारा अगर नशा किया जा रहा है तो उसे नशामुक्ति केन्द्र से नशा छुड़वाने हेतु प्रेरित करें तथा जिले में संचालित नशामुक्ति केन्द्रो से सम्पर्क करें।
पुलिस नियत्रंण कक्ष मोबाईल नम्बर- 02973-224031
मो.नं.-7727050726
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें