मित्र की याद में दो मित्रों ने रक्तदान का कारवां बढ़ा दिया - BHINMAL NEWS
In-memory-of-a-friend-two-friends-started-a-blood-donation-campaign |
मित्र की याद में दो मित्रों ने रक्तदान का कारवां बढ़ा दिया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 जून 2024) BHINMAL NEWS विश्व रक्तदान दिवस पर एक मित्र की याद में दो मित्रों ने रक्तदान का कारवां बढ़ा दिया।
स्थानीय निवासी सतीश सेन और सुरेश नामा ने अपने मित्र पृथ्वीराज बंजारा की रक्त की कमी से हुई मौत के बाद रक्तदान के मिशन को एक कारवां का रूप दे दिया । पिछले कुछ वर्षों पहले रक्तदान की एक छोटी सी मुहिम को चलाकर यूथ फॉर नेशन संस्था बनाकर हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करवा रहे हैं। संस्था जिले के साथ-साथ पूरे देश में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बड़ा नेटवर्क बनाकर क्षेत्र के लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। वर्तमान में संस्था के सुरेश नामा और सतीश सेन को राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। यह संस्था समय-समय पर गांव में कैंप आयोजित व सामाजिक समारोह में रक्तदान को लेकर मोटिवेशन भी करती हैं । इस जीवन दाहिनी मुहिम में सैकड़ो कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें