सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह व कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Organizing-district-level-function-and-workshop-on-Statistics-Day |
सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह व कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 29 जून 2024 ) JALORE NEWS प्रो.पी. सी.महालनोबिस की स्मृति में 18वें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह एवं कार्यशाला का शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने अपने उदबोधन में कहा कि सांख्यिकी का महत्व हमारे जीवन में प्रत्येक दिन रहता है। दैनिक कार्यो की वस्तुओं में भी सांख्यिकी निहित है। बिना सांख्यिकी के किसी को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण किया जाना संभव नहीं है। सांख्यिकी आंकड़ें सरकारी योजनाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सरकार की ओर से किसी भी योजना को बनाने से पूर्व आंकड़ों को आधार माना जाता हैं, जो साख्यिकी विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जाते हैं। बिना सांख्यिकी के किसी भी कार्य को किया जाना संभव नहीं है।
कार्यशाला के दौरान व्याख्याता विजयसिंह इन्दा द्वारा सांख्यिकी समंक का निर्णय लेने में उपयोग पर व्याख्यान दिया गया।
समारोह से पूर्व प्रातः सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को समारोह के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की ओर से परितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक एवं कार्मिकों को भी पारितोषिक प्रदान किए गए।
समारोह एवं कार्यशाला में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगश कुमार, उपनिदेशक सूर्यप्रकाश शर्मा, कोषाधिकारी जीएल गोदारा, डिस्कॉम के लेखाधिकारी नगाराम चौधरी तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें