अपहरण के मामले में 02 ओर आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
02-more-accused-arrested-in-kidnapping-case |
अपहरण के मामले में 02 ओर आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 3 जुन 2024 ) जालोर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा द्वारा दिनांक 31.05.2024 को थाना हल्का क्षेत्र के गांव देवाड़ा में एक व्यक्ति की अपहरण की सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बागरा द्वारा अपहरण के मामले में 02 ओर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी बागरा मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.05.2024 को थाना हल्का क्षेत्र के गांव देवाड़ा में एक व्यक्ति की अपहरण की सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए, अपहृता श्री मनाराम पुत्र सोपाजी जाति देवासी निवासी देवाड़ा पीएस बागरा को दस्तयाब किया जाकर मुलजिम पताराम उर्फ प्रताप को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था।
घटना में शरीक 02 अन्य मुलजिम राजाराम पुत्र सोनाराम उम्र 36 साल जाति देवासी निवासी रेबारियों का वास आहोर पीएस आहोर व भुराराम पुत्र नैनाराम उम्र 28 साल जाति देवासी निवासी बिठुड़ा पीएस आहोर को प्रकरण संख्या 107 दिनांक 31.05.2024 धारा 365, 384/143 भादस. में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री रामनिवास कानि. 916,
3. जयन्तिलाल कानि. 989,
4. श्री गौतचन्द कानि. 1054,
5. श्री रमेश कुमार चा. कानि. 1018 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें