लम्बे समय से फरार चल रहे 02 ईनामी आरोपी गिरफतार - RANIWARA NEWS
![]() |
02-bounty-accused-who-were-absconding-for-a-long-time-arrested |
लम्बे समय से फरार चल रहे 02 ईनामी आरोपी गिरफतार - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 19 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS : सांचौर जिले में जिले में गिरफ्तारी, स्थायी वांरटी व 299 सीआरपीसी में जैर तफतीश प्रकरणों में वांछित अपराधियो की गिरफतारी व धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रानीवाडा द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे 02 ईनामी आरोपी गिरफतार किया गया है।
रानीवाडा पुलिस थानाधिकारी दीपसिह चौहान ने बताया कि श्री हरीशंकर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला-सांचौर के निर्देशानुसार जिले में गिरफ्तारी, स्थायी वांरटी व 299 सीआरपीसी में जैर तफतीश प्रकरणों में वांछित अपराधियो की गिरफतारी व धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुरेश मेहरानिया अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर, श्री पदमदान वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में श्री दीपसिह चौहान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा द्वारा मुकदमा नम्बर 123 दिनांक 20.05.2023 धारा 19/54, 54ए राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना रानीवाडा में अवैध रूप से बिना लाईसेंस व परमीट के शराब परिवहन करने पर धारा 173(8) CRPC में वांछित ईनामी अभियुक्तगण मफाराम पुत्र नागजीराम जाति देवासी उम्र 30 साल निवासी मेडा जागीर पुलिस थाना सांचौर व भरतभाई पुत्र गणेश पुरी जाति गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी बेवटा पुलिस थाना थराद जिला बनासकाठा को गिरफतार किया गया। अभियुक्तगणों से प्रकरण हाजा मे पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।
( इस चैनल पर खबर देखने के लिए लाईक करें और शेयर करे 👉👉 https://youtu.be/0_smofpDbjI?feature=shared )
गिरफतार मुलजिमानो का नाम पताः-
1. मफाराम पुत्र नागजीराम जाति देवासी उम्र 30 साल निवासी मेडा जागीर पुलिस थाना सांचौर जिला- सांचौर
2. भरतभाई पुत्र गणेश पुरी जाति गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी बेवटा पुलिस थाना थराद जिला बनासकाठा
कार्यवाही पुलिस टीमः-
01. श्री दीपसिह चौहान नि. पु थानाधिकारी,
02. श्री मसराराम कानि. 912,
03. श्री रमेश कुमार कानि. 760
4. श्री रामाकिशन कानि. 399
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें