होली डे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाईव स्टार ने जीता खिताब - JALORE NEWS
Holiday-Day-Cricket-Competition-concluded-Five-Star-won-the-title |
होली डे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाईव स्टार ने जीता खिताब - JALORE NEWS
जालोर ( 29 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर के पानिया नाडा रोड स्थित एमसीसी मैदान में रविवार को सिलावट समाज की ओर से होली डे सिलावट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे होली डे फाईव स्टार ने होली डे ओल्ड स्टार को हरा कर खिताब जीता।
आयोजन समिति ने बताया कि सिलावट समाज की प्रतिभा तराशने के लिए होली डे क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि शहजाद खां सीनियर नर्सिंग आँफिसर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिलेगा। खिलाड़ी को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए। उन्होंने ने समाज की प्रतिभाओं को आगे बढकर समाज का नाम देश प्रदेश स्तर पर रोशन करने की बात कही। पूर्व पार्षद व समाज सेवी अयुब खान शेख ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने मे मेरा जो सहयोग होगा ।इसके लिए मे हमेशा तत्पर हूँ।
इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए। ताकि शिक्षा के साथ खेल मे भी आगे बढ सके। समाज सेवी रहमान खान ने भी सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की तेरह टीमे व जूनियर वर्ग की चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में अथितिbयो ने सभी टीमों के कप्तान से परिचय कर उनका हौसला बढ़ाया सीनियर वर्ग का फाइनल
मैच होली डे फाईव स्टार बनाम होली डे ओल्ड स्टार के बीच खेला गया। जिसमे हॉलीडे ओल्ड स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए 5 ओवर में 23 रन का लक्ष्य दिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉलीडे फाइव स्टार ने दो ओवर में जीत हासिल कर ली इस तरह हॉलीडे फाइव स्टार ने ओल्ड स्टार को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं जूनियर वर्ग मे होली डे लिबरेशन आफ टाइगर ने फाईनल मैच जीतकर विजेता बनी। प्रतियोगिता मे विजेता व उपविजेता टीम को अतिथिगण द्वारा नकद पुरूस्कार व ट्राफी प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज इमरान खान रहे प्रतियोगिता में अंपायर की सिराजुद्दीनखान,इमरान खान, सलीम जावेद, साबिर खान,हिमायत अली, ,असलम शेख रहें स्कोरर कि भूमिका असलम डीका ने निभाई वहीं प्रतियोगिता में वसीम अकरममोनु ,अनवर खान ने कमेंट्री का दायित्व निभाया प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सिराजुद्दीन, सलीम जावेद, ईमरान खान, ईरफान खान,एजाज अली की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यकर्म समापन में गायक कलाकार फारुख शेख दीवाना ने भी रंगा रंग प्रस्तुति दी
इस अवसर पर लियाकत अली , हबीब रहमान ,मोहम्मद रफीक शेख, राजू शेख जाकिर खान, रूबाब खान, बरकत खान, जहांगीर खान जानशेर खान, हिदायत खा, अमन, रफीक, वाजिद अली, संजय खान, अब्दुल मुनाफ, मोहसिन खान, शाहनवाज खान , यासर खान, मोहमद अली, अहवान, नईम सीमू, नोहसीन , आशिक सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजुद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें