आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक भीनमाल मार्ग जालौर कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया - JALORE NEWS
Adarsh-Vidya-Mandir-Primary-Bhinmal-Road-Jalore-celebrated-the-festival-of-Krishna-Janmashtami |
आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक भीनमाल मार्ग जालौर कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड
जालौर ( 24 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS आज आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक जालौर परिसर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव पूर्व में मनाया गया|
उसमें हमारे स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री दिनेश जी बारोट ,पार्षद एवं अभिभावक विसनाराम जी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सरकारी विद्यालय एवं अभिभाविका सीता देवी, सीमा जी, वर्षा जी पोरवाल ने मां सरस्वती एवं भगवान श्री कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| विद्यालय के नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण बनकर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी| राधे तू राधे, हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, कान्हा का जन्म सुन आई रे मैया ओर भी अन्य तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए|
कार्यक्रम की रूपरेखा और भूमिका विद्यालय के आचार्यो श्रीमती हेमलता सुंदेशा, सुश्री भूमिका शर्मा, सुश्री दीपिका, श्रीमती सीमा राठौड़, श्रीमती हेमलता वैष्णव,श्री किशन परिहार, श्री निंबाराम मेघवाल, श्री अजय सिंह ने तैयार कर कार्यक्रम को रोमांचित बनाया|अंत में कान्हा द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ, प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री देवी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें