रेबारियों की ढाणी में पेयजल आपूर्ति को लेकर किया प्रर्दशन - BHINMAL NEWS
Demonstration-was-done-for-drinking-water-supply-in-the-Rebari-village |
रेबारियों की ढाणी में पेयजल आपूर्ति को लेकर किया प्रर्दशन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS शहर में जलदाय विभाग सुचारू पानी की सप्लाई नहीं करवा पा रहा है।
स्थानीय रेबारियों की ढाणी आथमनावास क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पानी के टैंकरों के भरोसे रहना पड़ रहा है। रेबारियों की ढाणी आथमनावास में पिछले डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । जिसके कारण जलदाय विभाग के सामने मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन किया । मोहल्ले वासियों ने बताया कि पानी सुचारु रूप से नहीं उपलब्ध करवाया तो सोमवार से उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रर्दशन में भाग लेने के लिए संदीप देसाई, दीपक देवासी, नारायण देवासी, रमेश देवासी बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें